Weather Forecast Today, 25 December 2023: दिल्ली-एनसीआर, यूपी-बिहार से लेकर जम्मू-कश्मीर तक इन दिनों ठंड का सितम जारी है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी ने ठंड और बढ़ा दी है। सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहता है। IMD ने 25 से 28 दिसंबर तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है। आईएमडी ने कहा कि 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा और न्यूनतम तापमान में कुछ गिरावट आने की संभावना है। इस बीच, मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन दो राज्यों के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में घना कोहरा छाया रह सकता है।

कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम?

उत्तर प्रदेश में अब सर्दी के साथ कोहरे का भी कहर जारी है। 25 दिसंबर को राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, कानपुर, गाजीपुर, बलिया समेत कई इलाकों में कोहरा छाया है, तो वहीं बाराबंकी और अयोध्या में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है लेकिन कई स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

इसके अलावा पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है तो वहीं पूर्वी यूपी के हिस्सों में भी कुछ जगहों पर घने कोहरे का अलर्ट है। मौसम विभाग ने 26, 27 और 28 दिसंबर को भी कुछ इलाकों में सर्दी के साथ कोहरा होने की संभावना जताई है। 30 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

पांच राज्यों में ओले पड़ने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर ओले पड़ सकते हैं। उत्तराखंड में हल्की बारिश होने के आसार हैं। राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट आने वाली है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी संभव है। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में भी हल्की बारिश संभव है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में 29 से 30 दिसंबर से मौसम ठंडा हो जाएगा। दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन शाम के समय ठंड रहेगी। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी के अधिकांश हिस्सों और राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल के पश्चिमी हिस्सों, उत्तरी आंतरिक ओडिशा और बिहार के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच है।