Weather Forecast Today, 20 Jan 2024: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शीतलहर के साथ-साथ कोहरे के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों के दौरान गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर का पारा भी सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है।
मौसम विभाग ने रविवार तक घने कोहरे के साथ-साथ ‘कोल्ड डे’ की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के नीचे तक जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चल रही है। हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में घना कोहरा पड़ा रहा है।
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो ओडिशा छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। इसी के साथ, लक्षद्वीप, दक्षिणी केरल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के समय और उत्तराखंड और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है।
अयोध्या के मौसम की बात करें तो यहां जबरदस्त ठंड पड़ रही है। अयोध्या का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार दिन में हल्की धूप खिली रहेगी। दिन के समय हल्का कोहरा भी देखा जा रहा है।
बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में स्थानीय मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। 24 जनवरी बाद ही मौसम में सुधार होने की संभावना जताई गई है। बिहार के ज्यादातर जिलों में शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग इसको लेकर अलर्ट जारी है। रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है।
राजस्थान में शीत लहर का अलर्ट
स्थानीय मौसम विभाग ने राजस्थान के दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर और चूरू समेत 10 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़, अलवर और भरतपुर में शीतलहर के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।