गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद शहर के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है। कई रास्तों में भारी जाम की भी खबर है। सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में गुरुग्राम के नरसिंहपुर चौक से पर पानी भरा हुआ देखा जा सकता है।

जहां चौपहिया और दोपहिया वाहनों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले  क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने दिल्ली और एनसीआर के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की बारिश की बूंदा बांदी की भविष्यवाणी की थी।

बुधवार की सुबह  राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिसने चिलचिलाती गर्मी से थोड़ी राहत दी। मौसम विभाग ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। 

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा भीषण जाम

गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद अब लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। ट्राफिक पुलिस भारी जाम की स्थिति में हालत को बेहतर करने के प्रयास में जुटी है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इससे पहले सोमवार को, राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हुई, जबकि आईएमडी ने ज्यादातर आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी ने सोमवार को दिल्ली में बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना के साथ ज्यादातर बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने 25 जून से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने 25 जून से एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। 27 जून को भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान 32 डिग्री तक रह सकता है। दिल्ली में लू अब इस माह में भी नहीं चलेगी। डेटा के अनुसार दो दिन हल्की धूप निकलने के आसार है, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी।