Weather Report, UP- Delhi NCR Weather News: उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है। कई जगहों पर ओला पड़ने की वजह से शीतलहर का दौर भी शुरु हो गया है। बता दे की बस्ती जिले में कल 7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। इस साल दिसंबर में मेरठ में 22 साल व कानपुर में 19 साल का रिकार्ड टूट गया है। आज भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से भी राजधानी में ठिठुरन बढ़ गई है।

तीन लोगों की मौत: गौरतलब है कि शुक्रवार (13 दिसंबर)  को बारिश के दौरान बिजली गिरने से हरदोई में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई है। इस दौरान फर्रूखाबाद में खेत की रखवाली कर रहे किसान की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एटा में पेड़ गिरने से किसान की जान चली गई। बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टी होने के कारण राज्य के कई जिलों में बिजली की सप्लाई ठप हो गई और खेतों को भी काफी नुकसान हुआ है।

Hindi News Today, 14 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

19 साल का रिकॉर्ड टूटा:  बता दें कि बृहस्पतिवार (12 दिसंबर) को हुई बारिश की वजह से बुंदेलखंड समेत सेंट्रल यूपी के तकरीबन सभी जिलों में ठड बढ़ गई है। कानपुर में दो दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है, बारिश के वजह से ठंड ने पिछले 19 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कानपुर में साल 2000 में इस तरह की ठंड दिसंबर में देखने को मिली थी। उस समय कानपुर का अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था।

दिल्ली में बढ़ी ठंड: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बारिश के बाद मौसम सर्द हो गया है। यहां ठंड ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है। शनिवार सुबह के वक्त दिल्ली का तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिनों में तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी। घने कोहरे की चादर भी दिल्ली-एनसीआर पर छाने की पूरी उम्मीद है। विजिबिलिटी कम होने की संभावना व्यक्त की गई है।