Weather Forecast Today, Temperature: नोएडा में मंगलवार शाम को कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश दर्ज की गई। इस दौरान तेज हवाएं भी चलीं। नोएडा में सोमवार रात को रुक-रुककर हल्की बारिश (Rain) हो रही है। हल्की बूंदाबांदी के कारण एक बार फिर कड़ाके की ठंड के पड़ने के आसार हैं। वहीं जम्मू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान औसत से कुछ डिग्री ऊपर दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि विभिन्न जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जबकि जम्मू शहर समेत मैदानी इलाकों में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों और लदाख के कारगिल जिले के कुछ स्थानों पर बुधवार तक हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है।’’
उत्तर भारत में अब मौसम का मिजाज बदल चुका है और पश्चिमी विक्षोभ अपने पूरे प्रभाव में आ गया है। अनुमान है कि इन सिस्टमों के प्रभाव से लद्दाख, हिमाच प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश और बर्फबारी दर्ज की जाएगी। मैदानी इलाकों में भी बारिश का मौसम बना हुआ है।
मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कई शहरों में 28 जनवरी यानी आज बादलों की गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है। इसी बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।


मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राजस्थान के सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू और बीकानेर में कहीं कहीं घना कोहरा के छाये रहने की संभावना जताई है।
दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। इस दौरान कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद रोड का नजारा
राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार चूरू में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 10.6 डिग्री, पिलानी में 10.7 डिग्री, फलौदी में 11 डिग्री, श्रीगंगानगर में 11.1 डिग्री, सीकर में 12 डिग्री, जयपुर में 12.9 डिग्री, अजमेर में 14 डिग्री और कोटा में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान श्रीगंगानगर के करणपुर और बीकानेर के कोलायत मगरा में 2-2 सेंटीमीटर तथा श्रीगंगानगर के रायसिंह नगर, हनुमानगढ के हनुमानगढ और भादरा, बीकानेर के खाजूवाला में 1-1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में मंगलवार सुबह से शाम तक 3.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ, चूरू और बीकानेर में कहीं कहीं घना कोहरा के छाये रहने की संभावना जताई है।
नोएडा के कई इलाकों में हल्की-हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है। शाम 7 बजे का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 13 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। वहीं हवा में 88 फीसदी की नमी दर्ज की गई।
नैनीताल में शाम 7 बजे का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 5 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। वहीं हवा में 98 फीसदी की नमी दर्ज की गई। रात 10 बजे तक तापमान इतना ही बना रह सकता है।
शिमला में शाम 6 बजे का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 5 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। वहीं हवा में 95 फीसदी की नमी दर्ज की गई। रात 10 बजे तक तापमान में माइनस एक डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
उत्तराखंड की उंची पहाडियों पर ताजा हिमपात और निचले क्षेत्रों में बारिश होने से पूरे राज्य में ठंड बढ गयी है। चमोली जिले में स्की रिजार्ट औली के ढलान, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब, नंदादेवी बायोस्फीयर रिजर्व और रूद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य में हिमपात होने से बर्फ की मोटी सफेद चादर बिछ गयी है। मौसम विभाग ने यहां बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग और पिथौरागढ जिलों में 3000 मीटर और उससे अधिक उंचाई वाले ज्यादातर स्थानों में ताजा बर्फबारी होने से शीतलहर जैसी दशाएं उत्पन्न गयी हैं।
नोएडा में शाम पांच बजे का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान 16 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी। वहीं हवा में 77 फीसदी की नमी दर्ज की गई। रात 11 बजे तक तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की सकती है।
जम्मू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के कारण न्यूनतम तापमान औसत से कुछ डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि विभिन्न जिलों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है जबकि जम्मू शहर समेत मैदानी इलाकों में सोमवार सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों और लदाख के कारगिल जिले के कुछ स्थानों पर बुधवार तक हल्की बारिश और बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है।’’
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह भारी बारिश हुई, जिसके बाद आर्द्रता का स्तर बढ़कर 100 प्रतिशत तक हो गया। मौसम विशेषज्ञों ने शाम के समय विभिन्न हिस्सों में ओले गिरने का अनुमान जताया है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ घंटों में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली के साथ हरियाणा के रोहतक, झज्जर, मेहम, गोहाना, गन्नौर, गुरुग्राम, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र के साथ यूपी के बिजनौर, हापुड़, गुलावठी, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियबाद, बढ़ौत, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में हल्की बारिश होगी।
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह से ही बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। कश्मीर के अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। बारिश के बीच एक बार फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है। खराब मौसम की वजह से प्रशासन ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे को एक बार फिर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह भारी बारिश हुई, जिसके बाद आर्द्रता का स्तर बढ़कर 100 प्रतिशत तक हो गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह साढ़े आठ बजे न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है, जबकि आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा।’’ सफदरजंग वेधशाला में 5.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पालम वेधशाला में 4.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लोधी रोड, आया नगर और रिज एरिया वेधशाला में क्रमश: 6.3 मिमी, 5.4 मिमी और 3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने और ओले पड़ने का अनुमान जताया है।
बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। कई जिलों में मंगलवार की सुबह धूप तो निकली है, लेकिन हल्के बादल भी छाए हुए हैं। सोमवार को चली ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में बदलाव देखने को मिला था। मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों और बुधवार को पटना सहित अधिकतर जगहों पर हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है।
पूर्वी भारत में 28 जनवरी से मौसम बदलने की उम्मीद है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार की शाम से हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। ओडिशा और झारखंड में भी कुछ जगहों पर बारिश की गितिविधियां देखने को मिल सकती है।