Weather forecast, Monsoon and Temperature : मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार से हल्की-फुल्की बारिश का दौर शुरु हो सकता है। बुधवार को मानसून पूर्व बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में कमी आने की संभावना है। बारिश के साथ ही दिल्ली में पूर्व की तरफ से आने वाली नम हवाओं से भी तापमान में राहत मिलेगी। वहीं मुंबई, पुणे समेत कई शहरों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। हालांकि मुंबई में फिलहाल बारिश कम हो गई है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र के सघन होने से मानसून की रफ्तार बढ़ी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में मानसून की रफ्तार तेज हो जाएगी, जिससे उत्तर भारत समेत देश के कई अन्य हिस्सों में बारिश हो सकती है। अगले 2-3 दिनों में मानसून दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में पहुंच सकता है। दिल्ली में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है।
बारिश के कारण वित्तीय राजधानी जलमग्न हो गई और शहर में दीवार गिरने की एक घटना में 21 लोगों की जान चली गई।अधिकारियों ने बताया कि शेष महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में बारिश से संबंधित घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बारिश के बाद गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के अन्य इलाकों में भी बारिश के आसार हैं।
Lucknow: Heavy rain lashed parts of the city, today. pic.twitter.com/bHOze5bXPs
— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2019
रविवार से हो रही भारी बारिश के कारण रेल, वायु और सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हो गया।आईएमडी के भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद सरकार ने मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी।
पिछले 24 घंटों के दौरान वाराणसी, इलाहाबाद, लखनऊ तथा आगरा मंडलों में दिन का तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा। इस दौरान आगरा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42.20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश हुई। इस दौरान कुंडा में सबसे ज्यादा तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा केराकत में दो, लखनऊ, नीमसार, मुजफ्फरनगर, मोहम्मदाबाद, ज्ञानपुर, हमीरपुर, धामपुर, मउरानीपुर, हमीरपुर और इटावा में एक-एक सेंटीमीटर बारिश हुई।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 48 घंटे के लिए मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्री फंसे हुए है। खराब मौसम की वजह से 54 विमानों को डायवर्ट किया गया है, जबकि 52 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक दिल्ली एनसीआर में बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जतायी जा रही है। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मुंबई में पिछले कई घंटों से जोरदार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए है। जलभराव के चलते मुंबई लोकल की रफ्तार पर भी ब्रेक लगे हैं। हालांकि फिलहाल बारिश धीमी हुई है।
पूर्वी राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई वहीं एक स्थान पर भारी बारिश हुई है। राज्य के पश्चिमी हिस्से सूखे रहे और गर्मी का प्रकोप बना रहा। विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान राज्य के एक दो स्थानों पर 30—40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने एवं पूर्वी राजस्थान के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक मुंबई, ओडिशा, एमपी और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
दिल्ली से सटे नोएडा में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिल पायी है। मंगलवार को शहर का तापमान अधिकतम 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस दौरान धूप तेज और गर्मी रहेगी।
उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश के कारण कई जगह भूस्खलन हुआ है, जिससे कई जगह सड़कें टूट गई हैं। भारी बारिश के चलते जलाशयों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने जिला उपायुक्तों से प्रभावित लोगों को राहत और सहायता प्रदान करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है।
शहर में औसतन जून में 64.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज होती है। इस बार यहां महज 6.6 मिलीमीटर बारिश हुई जो देश का सबसे सूखा ‘‘प्रदेश’’ है। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि शहर में 1993 में बहुत कम बारिश दर्ज की गई थी। उस समय केवल पांच मिलीमीटर बारिश हुई थी। उन्होंने बताया कि 82 प्रतिशत कम बारिश के साथ चंडीगढ़ जून में दूसरा सबसे सूखा ‘‘प्रदेश’’ बना हुआ है। एक जून और एक जुलाई के बीच होने वाली औसतन बारिश 137 मिलीमीटर की तुलना में यहां केवल 24.8 मिलीमीटर बारिश हुई।
दिल्ली में आज बारिश की संभावना जतायी जा रही है। हालांकि अभी दिल्ली का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है और धूप खिली हुई है। आज का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
आईएमडी में वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मानसून में देरी प्राथमिक कारण है। आमतौर पर, मानसूनी हवाएं 29 जून तक शहर में पहुंच जाती है। अगर यह समय पर आतीं, तो बारिश की कमी को पूरा कर सकती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, पूर्वी हवाएं चल रही हैं और दिल्ली में अगले तीन से चार दिनों में कुछ बारिश हो सकती है। मानसून 4-5 जुलाई को आने की संभावना है।
देश के कई इलाके सूखे जैसे हालात से जूझ रहे हैं। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े बताते हैं कि 27 जून तक देश के 91 प्रमुख जलाशयों में से 62 ऐसे हैं जहां पानी 80 फीसदी या सामान्य स्तर से नीचे आ चुका है। गौरतलब है कि एलपीए का 90 फीसदी से कुछ भी कम ‘‘कमी’’ की श्रेणी में आता है। जब बारिश 90-96 प्रतिशत होती है तो उसे ‘‘सामान्य से कम’’ और जब बारिश एलपीए के 96-104 प्रतिशत होती है तो उसे ‘‘सामान्य’’ माना जाता है।
इस साल जून महीने में मानसूनी बारिश में जो कमी दर्ज की गई है, वह 2015 के बाद से सर्वाधिक है। जून महीने में जितनी बारिश हुई है, वह दीर्घावधि के औसत (एलपीए) के हिसाब से 33 फीसदी कम है।