Weather Forecast: राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान कई स्थानों पर भारी बारिश, अजमेर के पुष्कर में मूसलाधार, और कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के दौरान अजमेर, बांरा, भरतपुर, भीलवाडा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं अलवर, बांसवाडा, धोलपुर, डूंगरपुर सहित 16 जिलों में भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है।
इसके अलावा मुंबई में अगले दो दिन में भारी बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के उपमहानिदेशक केएस होसलिकर ने कहा कि खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इस वजह से शनिवार रात और रविवार को दिन में मुंबई में भारी बारिश हो सकती है।
कम बारिश के चलते खरीफ मौसम की सभी फसलों की बुवाई में गिरावट देखी गयी है। कृषि मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक खरीफ के मौसम में धान का रकबा 223.5 लाख हेक्टेयर और दलहन का रकबा 105.14 लाख हेक्टेयर रहा है। खरीफ फसलों की बुवाई दक्षिण पश्चिमी मानसून की शुरुआत से आरंभ होती है। वहीं इनकी कटाई अक्टूबर के बाद चालू होती है। मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार 2019-20 में खरीफ की मुख्य फसल धान की अब तक 223.53 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई है। पिछले साल इसी फसली वर्ष (जुलाई-जून) में यह आंकड़ा 255.48 लाख हेक्टेयर रहा था।
गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बाद बाढ़ से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हैं। शुक्रवार को सूबे के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों को दौरा किया। एनडीआरएफ की टीम ने इलाके से अबतक 594 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है।
बिहार में बाढ़ की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त है। समस्तीपुर में बाढ़ के पानी में घर डूब गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे बाढ़ से कई सारी समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उनके पास न तो खाने के लिए कुछ है न ही पीने को पानी। हम अबतक सरकार की मदद का इंतजार कर रहे हैं।
भोपाल में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, तिलकमार्ग, पन्ना, सतना, रेवा, छत्तरपुर, सागर, सियोनी, बालाघाट, अनुप्पुर, दिनदोरी, खंडावा, खरगोने, बरवानी, बुरहानपुर, हारदा और देवास में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है।
गुजरात के वडोदरा में भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है तो वहीं उत्तर प्रदेश के आगरा में भी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं हरियाणा में भारी बारिश के बाद गुरुग्राम के उद्योग विहार में बिल्डिंग की दीवार गिर गई। इस घटना में कई कार क्षतिग्रस्त हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश के जबली स्थित एनएच-5 के पास लैंडस्लाइड का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मकान के पास मौजूद जमीन किस तरह भरभराकर गिर रही है। मालूम हो कि इलाके में भारी बारिश के बाद यह लैंडस्लाइड हुई है।
इस मानसून सीजन में राजस्थान के 10 जिलों में 'अधिक' बारिश तो वहीं 14 में 'सामान्य' जबकि 7 जिलों में 'हल्की' बारिश दर्ज की गई है। राज्य के जल संसाधन विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के मुताबिक किसी भी जिले में 'कम' बारिश दर्ज नहीं की गई।
मुंबई में बारिश के बाद आम जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। चुनाभट्टी में भी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक धीमा हो गया है।
हरियाणा में अगले दो दिन में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के एग्रीकल्चर वेदर डिपार्टमेंट के अनुसार राज्य में 1 अगस्त से मौसम में बदलाव का अनुमान लगाया गया था। विभाग के अनुसार प्रदेश में 3 अगस्त तक हवा और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। राज्य मे जुलाई माह में 133 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। विभाग के अनुसार अगस्त में भी अच्छी बारिश हो सकती है।
ओडिशा के कई हिस्सों में शुक्रवार को भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण मलकानगिरी जिले का राज्य के अन्य हिस्सों से सड़क संपर्क कट गया है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने कारण अगले कुछ दिन में बारिश का क्रम जारी रहेगा।
हिमाचल में भारी बारिश के कारण कालका-शिमला हेरिटेज ट्रेन का संचालन प्रभावित हुआ है। लैंड स्लाइड के कारण सोलन जिले के धर्मपुर क्षेत्र में रेल लाइन प्रभावित हुई है। इससे पहले मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान सिरोही जिले के माउंट आबू में मूसलाधार बारिश और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सिरोही जिले के माउंट आबू में 18 सेंटीमीटर,जालौर के रानीवाडा में 9 सेंटीमीटर, रेवदर में 8 सेंटीमीटर,झालावाड़ के खानपुर में 7 सेंटीमीटर,डूंगरपुर के गणेशपुर में 7 सेंटीमीटर, सिरोही के पिंडवाडा में 5 सेंटीमीटर,कोटा के मंडाना—सांगोंद में 5—5 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के कांवा में 5 सेंटीमीटर,जालौर के जसवंतपुरा में 5 सेंटीमीटर और उदयपुर के खेरवाडा में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मुंबई में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश सांताक्रूज में हुई है। मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे के दौरान सांताक्रूज में 43.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, समान अवधि में दक्षिण मुंबई के कोलाबा में 21.2 एमएम बारिश दर्ज की गई।
भारतीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को चार महीने के बारिश के मौसम के दूसरे भाग के पूर्वानुमान में कहा कि मानसून अगस्त और सितंबर में सामान्य रहने की उम्मीद है। गणना के रूप में, दो महीने की समयावधि में बारिश कुल मिलाकर देशभर में दीर्घावधि औसत (एलपीए) की सौ प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें आठ प्रतिशत अधिक या कम की आदर्श गलती हो सकती है। अगस्त में बारिश एलपीए की 99 प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें नौ प्रतिशत अधिक या कम की गलती हो सकती है। विभाग ने कहा कि पूर्वानुमान कहता है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र के दूसरे भाग के दौरान देशभर में बारिश सामान्य (एलपीए का 94-106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राजधानी में सुबह 8.30 बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश और आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का पूर्वानुमान लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मुंबई में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने का कहना है कि खाड़ी क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। ऐसे में विभाग ने शनिवार रात और रविवार को मुंबई में बहुत भारी की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी तट पर भी भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच अल्मोड़ा में एक परिवार फंस गया। राज्य आपदा मोचन बल ने इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले इस परिवार को सुरक्षित निकाल लिया। राज्य में कुछ दिनों से लगातार और भारी बारिश के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है।
जम्मू के डोडा में चिनाब नदीं खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी का पानी पुल डोडा इलाके के घरों में घुस गया है। उपायुक्त डॉ. सागर डी डोफीओड ने कहा कि हमनें ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में पानी बढ़ने की एडवाइजरी जारी कर दी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।
वडोदरा में भारी बारिश के बीच आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। राज्य में लोगों को राहत और बचाव उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। इस बीच लोग कतार में लग कर दूध खरीद रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग ने राज्य में 3 और 4 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट भारी बारिश के संदर्भ में जारी किया जाता है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के ऊना में सबसे अधिक 76 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राज्य में 7 अगस्त तक बारिश होगी।