Weather: राष्ट्रीय राजधानी में सुबह से निकली तेज धूप के बाद शाम को आसमान में बादल छा गए। इसके बाद नोएडा में शाम को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई है। मैदानी इलाकों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फिलहाल आंशिक बादल छाए रहेंगे।
कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की स्थिति देखने को मिल सकती है। इसका अलावा मार्च के आखिर की तक उत्तर भारत में बारिश की सिलसिला पूरी तरह थमने वाला नहीं है।
मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले दो दिनों में मध्य भारत के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की भी संभावना है। महाराष्ट्र में विदर्भ, मराठावाड़ा और प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। मध्य प्रदेश से सटे इलाके और मध्य प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है।।