मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश हुई है। जिससे मौसम में ठंड फिर से बढ़ गई है। जिन इलाकों में बारिश हुई, उनमें सिवनी, बालाघाट, नरसिंहपुर आदि शामिल हैं। बारिश के चलते किसानों की धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। सतना, अनूपपुर, शहडोल में भी बूंदाबांदी हुई है।
मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाको जम्मू कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में बारिश शुरू होने के आसार हैं। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में एक बार फिर सर्दी बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है।
उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

