मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ प्रदेशों में बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 20 फरवरी को बारिश हो सकती है। पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी 20 फरवरी को बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पंजाब में भी 20 और 21 फरवरी को बारिश की आशंका जताई है।
दिल्ली में छाये रहेंगे बादल
सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक दिल्ली में आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती।
राजस्थान में भी हो सकती बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि मौसम में बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण उत्पन्न हो रहा है। इसका असर राजस्थान में भी दिखेगा। मौसम विभाग ने राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अलवर, जयपुर, भरतपुर और धौलपुर में ओले गिर सकते हैं। 21 फरवरी को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
जम्मू कश्मीर में भी हो रही बर्फबारी
जम्मू कश्मीर में भी मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने 48 घंटे में घाटी में बारिश होने की संभावना जताई है। बारामूला में जमकर बर्फबारी हुई है। बारामूला में पिछले 24 घंटे में लगभग 1.5 फुट बर्फबारी हुई है। श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में रविवार से ही बारिश हो रही है। 20 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी का जम्मू कश्मीर दौरा भी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है।
उत्तराखंड में होगी बारिश
उत्तराखंड में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है। उत्तराखंड में 19 से 22 फरवरी तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा में बारिश हो सकती है। इसके अलावा बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है।