Weather Forecast, Dense Fog Himachal, Punjab: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अभी भी सर्दी का इंतजार है। कश्मीर के बांदीपोरा में राजदान टॉप और सोनमर्ग के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद अब अनुमान जताया जा रहा है कि जल्द ही मौसम मैदानी इलाकों में भी करवट लेगा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पंजाब के कुछ इलाकों में (अमृतसर) घने से लेकर बहुत घना कोहरा और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।
IMD ने अनुमान जताया है कि मंगलवार को पंजाब के कुछ इलाकों में घने से लेकर बहुत घना कोहरा हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी घना कोहरा छा सकता है। बुधवार को लेकर भी सुबह के समय पंजाब और हिमाचल के कुछ इलाकों में कोहरे को लेकर यही अनुमान जताया गया है।
Aaj Ka Mausam: यहां जानिए आज का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में मौसम कैसा रहेगा?
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को मध्यम कोहरा रहने तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया गया है। सोमवार को दिल्ली में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और यह 352 दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत AQI 352 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों से पता चला है कि सोमवार को 38 निगरानी केंद्रों में से चार में एक्यूआई 400 से उपर दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। इनमें बवाना, जहांगीरपुरी, रोहिणी और वजीरपुर शामिल हैं।