Weather Forecast, Snowfall Alert: उत्तर भारत में अब पारा बढ़ने लगा है। यहां के मैदानी इलाकों में जहां सुबह-शाम हल्की सर्दी है, वहीं दोपहर के समय में लगातार अच्छी धूप खिल रही है। बढ़ने तापमान के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में फिर से बर्फबारी का अनुमान जताया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वैज्ञानिक डॉक्टर रमेश कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि 18 फरवरी को एकबार फिर से WD का प्रभाव देखने को मिल सकता है। इस वजह से जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी का अनुमान है।

उन्होंने यह भी कहा कि अभी उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 10-12 डिग्री है। आने वाले 4-5 दिनों में पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में तापमान बढ़ जाएगा। IMD के अनुसार, 15 फरवरी से 17 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी के आसार हैं।

IMD ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में भी 19 फरवरी और 20 फरवरी हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी (Snowfall) का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, नॉर्थ वेस्ट और ईस्ट इंडिया अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री का इजाफा होने का अनुमान है। इसी तरह सेंट्रल इंडिया और महाराष्ट्र में अगले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2से 4 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है।

दिल्ली में तेज हवाएं चलने का अनुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश की राजधानी नई दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में तेज सतही हवाए चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों में 20-30 किमी प्रति घंटे से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।