Weather Forecast, Maharashtra- Nashik Rain IMD Cyclone Maha Gujarat: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘महा’ के कारण छह से आठ नवंबर के दौरान महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। राज्य के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने एक बयान में कहा है कि उत्तर कोंकण और उत्तर मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक भारी बारिश होगी। गुजरात के कई हिस्सों में भी मूसलधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग की हिदायत: आईएमडी के अनुसार, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह देने के साथ-साथ सभी जिला कलेक्टरों को ‘महा’ के संभावित खतरे को देखते हुए तैयारियों का निर्देश दिया गया है। महाराष्ट्र आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि 6 से 8 नवंबर के बीच कोंकण और उत्तर-मध्य महाराष्ट्र क्षेत्र में बिजली गिरने के साथ भारी वर्षा की आशंका है।

Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

गुजरात का हाल: मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान गुजरात तट पर 5 नवंबर को पहुंच सकता है। ऐसे में राज्य के द्वारका और दीव के बीच स्थित तट पर होने की संभावना के बीच 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चलने की आशंका है। साथ ही गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

खतरनाक हुआ तूफान महा: आईएमडी ने चक्रवाती तूफान ‘महा’ के वापस लौटने की आशंका जताते हुए कहा कि यह गुजरात की तरफ लौट रहा है। ऐसे में यहां बेहद तेज हवाओं के साथ-साथ भारी बारिश होगी। बताया जा रहा है कि यह तूफान भयंकर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।