IMD Cold Wave Rain Hailstorm Forecast: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भीषण सर्दी पड़ रही है। अब आने वाले दिनों में कुछ ऐसा ही हाल मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। दिल्ली एनसीआर में बीते दो दिनों से हल्की बारिश भी हुई है। IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश का कहना है कि दिल्ली NCR में हुई बारिश की वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। उन्होंने उम्मीद जताई की आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है।
उन्होंने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के इलाकों और मैदानी इलाकों को प्रभावित कर रहा था, जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर में कल और परसों हल्की बारिश की गतिविधि देखी गई। आज भी WD एक सर्कुलेशन की फॉर्म में है… खासकर हरियाणा के ऊपर लेकिन उसका कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा।
27 दिसंबर को फिर WD प्रभावित करेगा
उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि 27 दिसंबर को एक और नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है। यह 26 दिसंबर की रात से ही प्रभावित करना शुरू कर देगा, इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी। ये दोनों देश के सेंट्रल पार्ट को प्रभावित करेंगी। इस वजह से हम उम्मीद कर रहे हैं कि 28 दिसंबर को सेंट्रल इंडिया और नॉर्थ वेस्ट इंडिया, दिल्ली एनसीआर में हल्की मध्यम बारिश की उम्मीद कर रहे हैं।
इन जगहों पर ओला-वृष्टि की संभावना
IMD के वैज्ञानिक डॉ. नरेश ने आगे बताया कि 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश, यूपी वेस्ट, पंजाब – हरियाणा, राजस्थान और सेंट्रल इंडिया के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है। आने वाले दो से तीन दिन पंजाब – हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में घना कोहरा रह सकता है। जैसे ही तापमान गिरेगा, तो पंजाब के कई हिस्सों में कोल्ड वेव कंडीशन भी देखने को मिल सकती हैं।