Weather forecast, IMD Cyclone Maha- Bulbul: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मुताबिक, चक्रवात ‘महा’ जिसके गुरुवार दोपहर के आसपास दीव के पास गुजरात तट से टकराने की आशंका थी, अब एक गंभीर चक्रवाती तूफान में कमजोर हो गया है। तूफान वर्तमान में वेरावल (गुजरात) के आसपास मंडरा रहा है। यह अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अलग-अलग स्थानों पर 90 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश करा सकता है। इस बीच, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिले बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बुलबुल से निपटने के लिए कमर कस चुके हैं।
बुलबुल का असर: चक्रवाती तूफान ‘महा’ जहां कमजोर होता दिख रहा है वहीं ‘बुलबुल’ के बंगाल की खाड़ी में तेज होने के आसार हैं। बताया जा रहा है कि कि अगले 24 घंटों में बुलबुल का रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। यह तूफान अंडमान, बंगाल में तेज बारिश की दस्तक दे सकता है। बंगाल की खाड़ी में यह तूफान इस साल का 7वां चक्रवाती तूफान होगा। इसके चलते IMD ने ओडिशा में बारिश होने की आशंका जताई है। ऐसे में ओडिशा सरकार ने कई जिला प्रशासनों को सतर्क और संभावित खतरे की आशंका के मद्देनजर तैयार रहने का निर्देश दिया है।
Hindi News Today, 07 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
कमजोर हुआ महा: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान ‘महा’ को अभी अत्यधिक गंभीर तूफान की श्रेणी में रखा है। यह तूफान 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल यह पोरबंदर से 480 किलोमीटर दूर है। माना जा रहा है कि यह अगले 24 घंटों में गुजरात के तटीय इलाकों और दीव तक पहुंच जाएगा। ऐसे में गुजरात, महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
दिल्ली का हाल: सिस्टम ऑफ़ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली और NCR में हवा की गुणवत्ता में बुधवार को समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) जो कि खराब ‘श्रेणी’ में थी में अभी सुधार हुआ है। हालांकि, कुछ स्थानों पर हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ बनी हुई है। चांदनी चौक में, पीएम10 449 था जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।