उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबरी मस्जिद विध्वंस के 34 साल पूरे होने के बीच एक बड़ा बयान दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2025 में एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि “हम लोग सब जगह पहुंच चुके हैं।”

असल में कार्यक्रम में सीएम से सवाल किया गया था कि BJP का आगे क्या प्लान रहने वाला है? क्या ज्ञानवापी और शाही ईदगाह मस्जिद भी कोई मुद्दा बनेगा? इस पर योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया, “हम सभी जगह पहुंचेंगे और पहुंच चुके हैं।”

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी समाज को अपनी संस्कृति पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कदम तेजी से उठाए जा रहे हैं। योगी ने सुप्रीम कोर्ट का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि सर्वोच्च अदालत ने सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक फैसला दिया। यह भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत है कि देश ने इस फैसले को स्वीकार किया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी से उनके 8 साल के कार्यकाल को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और पिछले आठ वर्षों में उनकी पार्टी को सेवा करने का अवसर मिला है। इन आठ वर्षों में यूपी में काफी बदलाव आया है और उन्हें खुशी है कि वह इस बदलाव के साक्षी हैं।

अपनी सबसे बड़ी कामयाबी को लेकर उन्होंने कहा कि किसी एक कदम को चुनना कठिन है, लेकिन यह जरूर मानते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना उनके करियर का एक ऐतिहासिक पड़ाव है।