इस्लामिक स्टेट ने अपनी मैगजीन ‘दाबिक’ में धमकी दी है कि ISIS अब कश्‍मीर पर कब्‍जा करेगा और गाय की पूजा करने वाले हिंदुओं पर कहर बरपाएगा। ‘दाबिक’ के 13वें संस्‍करण में हफिज सईद खान उर्फ मुल्‍ला सईद औराकजई का इंटरव्यू लिया गया है, जिसे ISIS ‘खोरासन’ रीजन का ‘अमीर’ घोषित कर चुका है। औराकजई तहरीक-तलिबान पाकिस्‍तान (TTP) का पूर्व कमांडर रह चुका है। इसे ISIS ने अफगानिस्‍तान, पाकिस्‍तान, भारत और चीन की सीमा से सटे इलाकों का कमांडर बनाया है।

‘दाबिक’ में औराकजई के हवाले से लिखा गया है, ‘वलीयत खोरासन इस्‍लाम और मुस्लिमों के लिए बेहद अहमियत रखती है। इसके कुछ इलाकों में गाय की पूजा करने वाले हिंदू और चीनियों का कब्‍जा है। अल्‍लाह की मर्जी से हम एक बार फिर इन इलाकों में अल्‍लाह का कानून कायम करेंगे। औराकजई ने अफ-पाक के पांच एडमिनिस्ट्रेटिव रीजंस पर ISIS का कब्जा होने का दावा किया है। ‘दाबिक’ में पाकिस्तान, अफगानिस्तान सरकार तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा को भी चेतावनी दी गई है कि वे खलीफा और जिहाद के बीच में न आएं। ISIS की मैगजीन में कश्‍मीर का बार-बार जिक्र होने से सुरक्षा विशेषज्ञ इसलिए भी चिंतित हैं, क्‍योंकि कश्‍मीर में विरोध प्रदर्शनों के दौरान कई बार ISIS के झंडे लहराते देखे गए हैं। कुछ दिनों पहले कई कश्‍मीरी युवाओं को भी पकड़ा गया था, जो कि ISIS ज्‍वॉइन करने की फिराक में थे। लेकिन उन्‍हें पहले ही पकड़ लिया गया था।

ISIS, invade Kashmir, Islamic State, Dabiq, cow worshipping Hindus, isis news, Hafiz Saeed Khan, Khorasan, Mulla Saeed Orakzai, आईएसआईएस, मुल्‍ला सईद औराजकई, हाफिज सईद, खोरासन, हिंदू, कश्‍मीर, isis news in hindi
ISIS की मैगजीन Dabiq के 13वें संस्‍करण में हफिज सईद खान उर्फ मुल्‍ला सईद औराकजई का इंटरव्यू छपा है। उसी ने दी है कश्‍मीर पर कब्‍जा करने की धमकी।