कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि यह किसानों व युवाओं की जीत है। उन्होंने कहा कि इस जनादेश से यह संकेत मिलते हैं कि राजग सरकार के काम से देश की जनता खुश नहीं है। उन्होंने तीनों राज्यों में पार्टी की जीत को किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदारों की जीत करार दिया। राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि चुनाव के नतीजे आए, जनता और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं। जहां हम हारे हैं और जो जीते हैं उनको भी हम बधाई देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों, युवाओं और छोटे दुकानदार की है। अब हम अपने विजन के मुताबिक काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य किसी विचारधारा को मिटाना नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में हम फिर भाजपा को हराएंगे लेकिन किसी विचारधारा को खत्म करने में कांग्रेस कतई यकीन नहीं करती है।
राहुल गांधी ने चुनावी वायदा पूरा करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि तीनों राज्यों में कांग्रेस की सरकारों के गठन के साथ ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के चयन को लेकर कहा कि इसमें कोई असुविधा नहीं होगी। बड़े आराम से तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बहुत स्पष्ट है कि देश के लोगों में यह भावना है कि राजग सरकार ने जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए। यह स्पष्ट संदेश है कि केंद्र सरकार और भाजपा जो कर रही है उससे जनता खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने रोजगार का जो वादा किया था, वो टूट गया है। किसानों में भी यही भावना है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष एकजुट है और वर्ष 2019 का चुनाव हम मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने बसपा व सपा के साथ चुनावी गठजोड़ की संभावनाओं को लेकर कहा कि कांग्रेस व इन दोनों दलों की विचारधारा एक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरह एकजुट है और वक्त आने पर यह बात साबित भी हो जाएगी।
हमने भाजपा को हराया है। इन राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने जो काम किया है उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं, हम उनके काम को आगे ले जाना चाहते हैं। लेकिन यह सच है कि यह बदलाव का जनादेश है और कांग्रेस इस बदलाव को आगे लेकर जाएगी।
-राहुल गांधी, अध्यक्ष कांग्रेस

