Operation Mahadev News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि पहलगाम में शामिल सभी आतंकियों को ढेर कर दिया है। पहलगाम हमले में अपने पिता को खोने वाली असावरी जगदाले ने ऑपरेशन महादेव पर कहा कि इंडियन आर्मी और भारत सरकार को धन्यवाद देती हूं। आज हम भी चैन की नींद सो पाएंगे। हम आशा करते हैं कि ऐसी घटना फिर ना हो।
संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मैं भारत सरकार और अपनी इंडियन आर्मी को तहे दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं। आज उन 26 लोगों को जहां भी होंगे, आत्मा को शांति मिल जाएगी। हम लोग भी जो फैमिली अभी तक ये वेट कर रहे थे कि इसका कुछ रिजल्ट मिले, इसका बदला लिया जाए तो आज वो बदला पूरा हो गया है। हमें भी आज शायद नींद आएगी, हम चैन से सो पाएंगे।’
सरकार ऐसे ऑपरेशन आगे भी करते रहे – असावरी जगदाले
असावरी जगदाले ने कहा, ‘मैं आगे यह उम्मीद करती हूं कि आगे यह कभी ना हो। कोई भी अपने पिता या पति को ना खोए और देश में अमन और शांति बनी रहे। यही बात में सबसे कहना चाहती हूं। आज मैंने सुना कि ऑपरेशन महादेव चलाया गया था। ऐसी उम्मीद है कि सरकार ऐसे ही ऑपरेशन आगे भी करती रहे। कभी इस तरह की चीज नहीं हो जो पहलगाम में हुई थी। मैं सरकार से विनती करूंगी कि अपने सेना को हमेशा एक्टिव ही रखे। जो आज उन लोगों ने तीन महीने में टारगेट पूरा कर लिया, उन्होंने आतंकियों को मारकर हमें बहुत दिलासा दिया है। हमें एक हिम्मत भी दी है कि आगे भविष्य में कभी भी ऐसा नहीं होगा। अगर हुआ भी तो हमारी सरकार और हमारी सेना दोनों तैयार रहेगी। मुझे लगता है कि इन लोगों को मारकर उनकी आत्मा को शांति मिली होगी। जब पूरा आतंकवाद खत्म हो पाएगा तभी हम इसे पूरा खात्मा कह पाएंगे।’
PAK के पास शरण में आने के सिवाए कोई विकल्प नहीं था
पहलगाम में आतंकियों ने किया हमला
गौरतलब है कि आतंकियों ने पहलगाम में घूमने पहुंचे लोगों को अपने आतंक का निशाना बनाया था। उन्होंने वहां 26 लोगों की जान ले ली जिसके बाद से पूरा देश क्रोध में था। जिन लोगों ने अपने पति, बेटे को खोया, उन सभी लोगों ने न्याय की मांग की और भारत की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों को तबाह कर दिया। लोकसभा में अमित शाह ने दी ऑपरेशन महादेव की जानकारी