कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर EVM हटाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि EVM के रहते चुनाव में धांधली हो रही है। उन्होंने कहा,”SC, ST, OBC और गरीब समुदाय के लोगों के वोट बर्बाद हो रहे हैं। हमें EVM को साइड में रखना होगा। हमें EVM नहीं चाहिए। हम बैलेट पेपर पर वोटिंग चाहते हैं।” कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने PM मोदी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
“मोदी जी को अपने घर में रखने दें EVM’
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने EVM के उपयोग और चुनाव में कथित धांधली पर कहा, “EVM मशीन पीएम मोदी या अमित शाह के घर पर रखने दें। तब हमें पता चलेगा कि आप (बीजेपी-एनडीए) कहां खड़े हैं। हमें अपनी पार्टी की ओर से एक अभियान शुरू करना चाहिए। हम सभी और सभी दलों से आग्रह करना चाहेंगे कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हमें भारत जोड़ो यात्रा की तरह ही (एक रैली) निकालनी चाहिए कि हमें बैलेट पेपर चाहिए।”
NCP (शरद पवार) ने भी EVM पर उठाए सवाल
NCP (शरद पवार) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई है। बैठक के बाद एनसीपी-एससीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा, “लगभग सभी उम्मीदवारों ने EVM मशीन पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि इसके खिलाफ आवाज उठाई जानी चाहिए। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हम जीते। ईवीएम का इस्तेमाल लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किया जाता है। यहां तक कि अमेरिका में भी वे अभी भी (पेपर) बैलेट का इस्तेमाल करते हैं।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से ही विपक्षी पार्टी लगातार EVM मशीन पर सवाल खड़ा रही हैं। नतीजे आने के तुरंत बाद शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने भी EVM मशीनों पर सवाल उठाए थे और कहा था कि यह नतीजे यकीन करने लायक ही नहीं हैं।