कुख्यात पाकिस्तानी आतंकी संगठन इन दिनों भारत के खिलाफ अंडरवॉटर अटैक की साजिश के तहत आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। यह दावा सोमवार (26 अगस्त, 2019) को देश के नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने किया है। महाराष्ट्र के पुणे में एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को बताया कि जैश-ए-मोहम्मद की अंडरवॉटर यूनिट (समुद्री शाखा) लोगों को हमले करने के लिए ट्रेनिंग दे रही है। हालांकि, नेवी उनके किसी भी प्रयास को नाकाम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

सिंह वहां 17वें चीफ ऑफ ऑर्मी स्टाफ ऑफ इंडिया दिवंगत जनरल बीसी जोशी की याद में आयोजित सीरीज के तहत ‘इंडियन ओशियन- चेंजिंग डायनैमिक – मैरिटाइम सिक्योरिटी इमपैरेटिव्स फॉर इंडिया’ पर लेक्चर देने आए थे।

उनके मुताबिक, “तटीय सुरक्षा से जुड़े सभी पक्ष सुनिश्चित कर रहे हैं कि समुद्र से कोई घुसपैठ न हो। हमें खुफिया सूचना मिली है कि जैश की एक ‘अंडरवाटर विंग’ जल क्षेत्र से हमले करने के लिए ट्रेन की जा रही है और यह एक बदलाव है।’’ सुनें, कार्यक्रम से इतर वह क्या बोलेः

बकौल एडमिरल सिंह, “हम इस तरह के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।” दरअसल, नेवी चीफ से आतंकवाद के बदलते रूप और उससे निपटने के लिए नौसेना की तैयारी के बारे में सवाल पूछा गया था। उन्होंने आगे कहा- भारतीय नौसेना, समुद्री पुलिस, राज्य सरकारें और अन्य हितधारक यह सुनिश्चित कर रहे है कि समुद्र से घुसपैठ न हो।

इससे पहले, मंगलवार को एयर चीफ मार्शल बी.एस.धनोआ ने कहा था कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) भी सरहदी सीमा पर किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है।