केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमनें संस्कृति की रक्षा की है। राम मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों के नाम गिनाते हुए नड्डा ने कहा कि चाहे वो भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, भव्य और दिव्य काशी हो, महाभारत सर्किट हो, रामायण सर्किट हो, केदारनाथ का पुनरोद्धार हो, सोमनाथ का विकास का हो और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी आधुनिक समय में एक तरह से भारत के इतिहास को दर्शाने का केंद्र बने हैं।
जेपी नड्डा ने कहा कि डॉ अंबेडकर के जीवन से जुड़े स्थलों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। संविधान दिवस, सामाजिक समरसता दिवस, राष्ट्रीय एकता दिवस, जनजातीय गौरव दिवस, योग दिवस भी हमारी सरकार ने तय किए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “देश आज आजादी का अमृत महोत्सव भी मना रहा है और आज देश मोदी सरकार के 8 साल- सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को भी मना रहा है। सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण, ये मोदी सरकार के काम करने का तरीका है, ये मोदी सरकार की आत्मा है।
नमो एप का नया संस्करण लॉन्च: इस दौरान उन्होंने नमो एप का नया संस्करण लॉन्च करते हुए कहा कि मोदी जी के कामों में इनोवेशन हमेशा दिखाई पड़ता है। इसी इनोवेशन के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने नमो ऐप के तहत माइक्रोसाइट पर एक मॉड्यूल खड़ा किया है। उन्होंने बताया कि इसमें 8 साल की उपलब्धियों का ब्यौरा होगा। साथ ही इस माइक्रोसाइट के माध्यम से सरकार ने 8 साल की अवधि में कौन से काम किए हैं उसकी सही जानकारी के साथ एक गेम खेलने का प्रायोजन भी इस वेबसाइट में किया गया है।
आज देश में एक जिम्मेदार सरकार: जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदली है। सरकार के काम करने की शैली भी आज बदल गई है। 2014 से अब तक हमने एक लंबी यात्रा तक की है। उन्होंने कहा कि आज हम देश में एक जिम्मेदार सरकार देखते हैं, आज हम प्रो-एक्टिव, प्रो-रिस्पोंसिव सरकार देखते हैं बदलाव की ये कहानी ही हमारी प्रगति की निशानी है।