BSF Jawan In Pakistan: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान पूर्णम साहू गलती से इंटरनेशल बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए और वहां के रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस पर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी उनके परिवार के संपर्क में हैं। सरकार भी संपर्क में है और हम चाहते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द वापस लाया जाए।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘यह बहुत ही दुख की बात है और वो मिस्टर साहू हैं। उनके परिवार के साथ हमारी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी संपर्क में हैं। हम सरकार से भी संपर्क में हैं और हम चाहते हैं कि जल्द से जल्दी जो हमारे साहू भाई हैं उनको वापस ले आएं।’ बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच साहू ने फिरोजपुर के पास अनजाने में बॉर्डर क्रॉस कर लिया। इसके करीब पांच दिन बाद बीएसएफ अधिकारियों ने हुगली के रिशरा में उनके परिवार से मुलाकात की और भरोसा दिया कि वे उनकी रिहाई के लिए पूरी लगन से काम कर रहे हैं। बीएसएफ अधिकारियों के घर जाने के बाद ही परिवार को कुछ उम्मीदें जगी हैं।
BSF अधिकारियों के घर आने के बाद उम्मीद जगी
मुर्शिदाबाद दौरे को लेकर क्या बोलीं ममता बनर्जी
मुर्शिदाबाद दौरे पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं मुर्शिदाबाद पहले भी जा सकती थी, लेकिन अगर वहां शांति और स्थिरता नहीं है, तो हमें वहां जाकर अशांति नहीं फैलानी चाहिए। आज मैं वहां जा रही हूं। आज मैं बरहामपुर पहुंचूंगी और वहां समीक्षा बैठक करूंगी। कल मैं धुलियान जाऊंगी और उन लोगों को जरूरी मुआवजा दूंगी जिनके घर और दुकानें तबाह हुई हैं।’
पहलगाम मामले पर हम सरकार के साथ – ममता बनर्जी
पहलगाम के मामले पर भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘हमने साफतौर पर कहा है कि हमारी पार्टी इंटरनल और एक्सटरनल सिक्योरिटी के मुद्दे पर सरकार के साथ हैं। हम यहां फूट डालो और राज करो की नीति नहीं अपना रहे हैं।’ पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में मौजूद BSF जवान के माता-पिता की दरख्वास्त