Waynad Vs Raebarelli Seat: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव जीता है। अब चर्चा है कि राहुल गांधी वायनाड की सीट को छोड़कर रायबरेली सीट को अपने पास रख सकते हैं। कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इस विषय को लेकर चर्चा हुई। राहुल गांधी तीन से चार दिनों में यह फैसला करेंगे कि वह आगामी 18वीं लोकसभा में दोनों सीटों में से किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत एक व्यक्ति अधिकतम दो लोकसभा चुनाव से इलेक्शन लड़ सकता है। हालांकि, उम्मीदवार केवल एक सीट ही बरकरार रख सकता है और उसे नतीजों के 14 दिनों के भीतर दूसरी सीट से इस्तीफा देना होगा। राहुल गांधी को 17 जून से पहले फैसला लेना होगा क्योंकि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 15 जून के आसपास शुरू होने की संभावना है।
रायबरेली सीट को मिला ज्यादा समर्थन
शनिवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में इस बात पर नेताओं में मतभेद देखने को मिला कि राहुल गांधी को रायबरेली या वायनाड सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। सूत्रों के अनुसार केरल से कोडिक्कुन्निल सुरेश जैसे सांसदों ने राहुल गांधी के वायनाड सीट पर बने रहने का समर्थन किया, जबकि रायबरेली सीट के लिए आवाजें अधिक मुखर रहीं। उत्तर प्रदेश से कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ने तर्क दिया कि रायबरेली गांधी परिवार की पारंपरिक सीट है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है और राहुल गांधी को इसे अपने पास रखना चाहिए।
सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का रायबरेली सीट पर कब्जा बरकरार रखना उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के राजनीतिक उद्धार के लिए बहुत जरूरी है। यहां पर कुल 80 लोकसभा सीटे हैं।
केरल में कितने मार्जिन ने जीते राहुल गांधी
सबसे पुरानी पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट पर भी अपना कब्जा जमाए रखा। यहां से वह सांसद के रूप में चुने गए हैं। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, राहुल गांधी को 647,445 वोट या कुल मतदान का 60% वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) की एनी राजा को 283,023 (26% वोट) हासिल हुए। कांग्रेस नेता ने 3,64,422 वोटों से एनी राजा को करारी शिकस्त दी।
रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को हराया
दूसरी तरफ इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रायबरेली लोकसभा सीट से 687,649 (66%) वोट हासिल हुए। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह 297,619 (29%) वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे। राहुल गांधी ने अपनी मां और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व 5 बार की रायबरेली सांसद सोनिया गांधी ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से यह सीट राहुल गांधी के लिए छोड़ दी थी और खुद राज्यसभा चली गईं।