Delhi Waterlogging: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद शहर में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा की रेखा सरकार को निशाने पर लिया है।
आम आदमी पार्टी के टॉप नेताओं सड़क में जलभराव के अलग-अलग वीडियो शेयर किए। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया ने पानी में पूरी तरह से डूबी हुईं सड़कों की तस्वीरें शेयर की। जहां लोग जलभराव को रोकने के लिए सरकार द्वारा जरूरी कदम न उठाए जाने की शिकायत कर रहे हैं।
एक वीडियो में एक आदमी पानी से भरी सड़क पर तैरता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में एक आप समर्थक पानी में नाव चलाती हुई दिखाई दे रहा है। एक आदमी पानी में डूबी सड़क पर पीठ थपथपाते हुए कहता है कि हम वेस्ट विनोद नगर में हैं। हमारे विधायक कहते हैं कि यहां जलभराव नहीं होता। मैं यहां तैरकर दिखाता हूं।
उपरोक्त वीडियो साझा करने वाली आम आदमी पार्टी ने कहा कि सुबह की बारिश के बाद यह इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है और भाजपा सरकार के इस दावे पर सवाल उठाया कि उसने सुनिश्चित किया है कि इस मानसून में कोई जलभराव नहीं होगा।
AAP ने कहा, ‘आज सुबह हुई बारिश के बाद पश्चिमी विनोद नगर इलाके की सड़क (NH 24) पूरी तरह जलमग्न हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता जी, कहाँ है आपकी प्रॉपर प्लानिंग? जलभराव को लेकर आपने मीडिया में बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थीं लेकिन आज पूरी दिल्ली डूबी हुई है और आप अपने मायामहल में आराम फ़रमा रहीं हैं। जनता अब सड़कों पर Swimming कर रही है और सभी BJP नेताओं को भी तैराकी के लिए बुला रही है।
फरवरी में हुए चुनावों से पहले कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री पद पर रहीं आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में इतने सारे स्विमिंग पूल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बहुत-बहुत बधाई।
केजरीवाल मंत्रिमंडल के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इसे “मुफ्त जल क्रीड़ा” कहा। पूर्व आप पार्षद गीता रावत ने जलमग्न सड़क के बीचों-बीच एक टब में खुद का एक वीडियो शेयर करते हुए जानना चाहा कि स्थानीय “रील बनाने वाले विधायक” रविंदर सिंह नेगी कहां हैं। कैप्शन में लिखा था, “यह पटपड़गंज का वही NH 24 है जहां आप दो साल पहले नाव चला रहे थे। नाव आज भी चल रही है। इसका मतलब है कि आप नाकाम हो गए हैं। इस वीडियो को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रीपोस्ट किया।
पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र के विधायक नेगी ने “भारी बारिश” का हवाला देते हुए जलभराव को उचित ठहराया। उन्होंने कहा कि भारी बारिश हुई है। जलभराव होगा। चार पंप काम कर रहे हैं। पिछली सरकारों ने पिछले 12 सालों में जलभराव के मुद्दे पर कुछ नहीं किया। हमारी सरकार को चार महीने हुए हैं और हम लगातार काम कर रहे हैं।
मौसम विभाग द्वारा मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद आज सुबह नोएडा और गाजियाबाद के अलावा शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। महामाया फ्लाईओवर के नीचे और अंबेडकर पार्क के पास वाली सड़क भी जलमग्न हो गई।
जलभराव के लिए प्रसिद्ध मिंटो ब्रिज जैसे क्षेत्र आज साफ रहे, क्योंकि सरकार के मानसून कार्यक्रम के तहत रेलवे अंडरपास और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर नई मोटरें और अतिरिक्त नालियां स्थापित की गईं। बारिश और जलभराव के कारण कई जगहों पर यातायात जाम भी हो गया। दिल्ली हवाई अड्डे ने हवाई यात्रियों को भी अलर्ट कर दिया है और उन्हें अपनी एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी है। वहीं, दिल्ली NCR में कल मौसम कैसा रहेगा? आज सुबह से हो रही बारिश। पढ़ें…पूरी खबर।