‘स्वच्छ भारत अभियान’ के लिए सम्मानित हो चुकीं 15 साल की जाह्न्वी बहल ने जेएनयू स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट कन्हैया कुमार की आलोचना करते हुए उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खुली बहस के लिए चुनौती दी है।
जाह्न्वी ने कहा, ”कन्हैयाजी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में जो कहा वो पूरी तरह से गलत और अस्वीकार्य है। बेहतर होता कि वे पीएम मोदी के बजाए उन देशद्रोहियों के खिलाफ बोलते जिन्होंने देश विरोधी नारे लगाए। घर पर बैठकर बोलना आसान होता है। उन्होंने पीएम की तरह कार्य करने में ध्यान देना चाहिए न कि भाषण देना चाहिए। मैं उनसे बहस के लिए तैयार हूं, जहां भी और जैसे भी वे चाहें।”
बता दें कि जाह्न्वी इससे पहले भी कई सामाजिक मुद्दों को उठा चुकी हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा प्रदर्शनों के दौरान रास्ता ब्लॉक करने के मुद्दे पर वे कोर्ट भी जा चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में एडल्ट फिल्मों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर पोर्न कंटेंट के खिलाफ आवाज भी उठा चुकी हैं।
WATCH: 15-yr old student from Ludhiana, Jhanvi Behal challenges #KanhaiyaKumar for an open debate.https://t.co/QYegTs1zdk
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
Would have been better if he had spoken against those ‘Deshdrohis’ who raised anti-national slogans rather than PM Modi: Jhanvi Behal
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016