उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के सुरक्षाकर्मी की एक बंदर टोपी छीन ले गया। काफी देर तक जद्दोजहद के बाद भी उसने टोपी नहीं लौटाई और वहीं पास में ऊंचाई पर जाकर बैठ गया। थोड़ी देर बाद फ्रूटी (आम वाले जूस की फ्लेवर्ड ड्रिंक) दी गई, तब जाकर उसने टोपी लौटाई। वैसे, इस घटना के दौरान राज्यपाल मंदिर वहां स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर रही थीं।

यह मामला बुधवार (28 अगस्त, 2019) का है। राज्यपाल मथुरा के जाने-माने और प्राचीन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने पहुंची थीं। उस दौरान उनके साथ सुरक्षा के तौर पर कुछ पुलिस वाले भी साथ थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्वनर जब मंदिर में दर्शन के लिए गई, तो उनमें से कुछ सुरक्षाकर्मी बाहर इंतजार कर रहे थे।

संकरी गलियों में कुछ बंदर भी थे, जिनमें से एक अचानक राज्यपाल के स्टाफ की टोपी लेकर ऊपर एसी के आउटडोर यूनिट पर जाकर बैठ गया। शुरुआत में पुलिस वालों और अन्य लोगों ने मिलकर बंदर से टोपी वापस पाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

बाद में किसी ने सुझाव दिया कि बंदर को फ्रूटी या खाने-पीने का सामान देने पर वह टोपी लौटा देगा। इसी पर फ्रूटी मंगाई गई और बंदर को उसका लालच दिया गया। फ्रूटी पाते ही बंदर ने राज्यपाल के सुरक्षा स्टाफ की टोपी नीचे फेंक दी, तब जाकर उन पुलिस वालों को राहत की सांस आई।