बीते आठ साल बाद एक बार फिर से लालू यादव का स्वागत फूलों की बारिश के साथ होगा। उन पर चारों ओर से फूल ही फूल बरसेंगे। जी हां, ये नजारा बिहार में 17 जनवरी को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद का नौवें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के पूर्व दस सर्कुलर रोड से श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल तक आठ स्थानों देखने को मिलेगा। खबर मिली है कि उनपर ललित भवन, हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, रेडियो स्टेशन मोड़, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क और एसके मेमोरियल हाल के पास फूलों की बारिश की जाएगी।
दस सर्कुलर रोड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होने पर 25 बुलेट मोटरसाइकिल से श्री प्रसाद को स्कॉट कर ले जाया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद पार्टी के 30 पदाधिकारियों द्वारा उन्हें सलामी दी जाएगी। बुधवार को प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में ये निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष व कला-संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने की।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने अनुशासित रहने व परिवहन नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। विधायक भोला यादव और युवा राजद के मुख्य प्रवक्ता रणविजय साहू भी मौजूद थे। प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि झंडोत्तोलन के दौरान पार्टी पदाधिकारी सफेद कुर्ता- पाजामा, हरे रंग की टोपी तथा कंधे पर पार्टी का पट्टी लगाकर रहेंगे।