Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक के संसद में पेश होने की संभावनाओं के बीच इसके विरोध के सुर भी तीखे होते जा रहे हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने देश के सभी मुसलमानों से अपील की है कि वे इस बिल के विरोध में आज अलविदा की नमाज के लिए जाते वक्त अपने दाहिने हाथ में काली पट्टी बांधें।

AIMPLB के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने बोर्ड के ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो के जरिए अपील जारी की, जिसमें उन्होंने यह आग्रह किया। इसके अलावा बोर्ड ने नोटिफिकेशन रिलीज करके भी मुसलमानों से काली पट्टी बांधने की अपील की है। मौलाना मुजद्दिदी ने कहा कि जुमा तुल विदा यानी रमजान के आखिरी शुक्रवार के दौरान देश के मुसलमान सरकार द्वारा प्रस्तावित वक्फ बिल का विरोध करें।

आज की बड़ी खबरें

विजयवाड़ा में भी विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान

वक्फ बिल के विरोध को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एनडीए शासित आंध्र प्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। अपने नोटिफिकेशन में बोर्ड ने कहा कि दिल्ली के जंतर-मंतर और पटना के धरना स्थल पर मुसलमानों के जोरदार विरोध प्रदर्शन ने कम से कम बीजेपी के सहयोगी दलों में हलचल पैदा कर दी है, और अब 29 मार्च को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

किसी जमाने में मिलते थे 300 रुपये, 71 सालों में देखें कैसी रही सांसदों की ‘इनकम यात्रा’

UCC के खिलाफ गुजरात में एकजुट मुसलमान

दूसरी ओर गुजरात में समान नागरिक संहिता को लेकर राज्य सरकार द्वारा बनाए गए पैनल ने मुस्लिम संगठन को आमंत्रित किया है। इस बीच अमदाबाद में गुरुवार को आयोजित गुजरात मुस्लिम हित रक्षक समिति की बैठक में पारित प्रस्तावों में से एक के अनुसार प्रस्तावित समान नागिरक संहिता विधेयक के खिलाफ समुदाय को शिक्षित करने और संगठित करने के लिए पूरे गुजरात में राज्यव्यापी जन जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित किया जाएगा।

मुस्लिम संगठन कर रहे विरोध की तैयारी

बता दें समिति गुजरात के 12 संगठनों पर बड़ा यूनिट है। समिति के कोर सदस्य सगीर अहमद अंसारी ने कहा है कि समिति यूसीसी के कार्यान्वयन के खिलाफ एक मजबूत विरोध पेश करने के लिए सांसदों, सामाजिक संगठनों और कानूनी विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करेगी। साथ ही समुदाय की चिंताओं को उजागर करने और इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक मीडिया और सोशल मीडिया कैंपेन भी शुरू करेगी।

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुसलमानों का पटना कूच, समर्थन देने पहुंचे लालू-तेजस्वी

‘यह मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है’, ओवैसी बोले- AIMPLB का विरोध सही