Waqf Bill in Lok Sabha: देश की सियासत के लिहाज से आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश करेगी। इसको लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सदन में टकराव होने की उम्मीद है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए 8-8 घंटे आवंटित किए गए हैं।

बीजेपी के लिए खास बात यह है कि जेडीयू से लेकर टीडीपी और एलजेपी समेत गठबंधन की सभी पार्टियों ने वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने सांसदों के लिए व्हिप भी जारी किया है और आज पूरे दिन सदन की कार्यवाही में उपस्थित रहने को कहा है। दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के तहत आने वाले विपक्षी दलों ने वक्त वक्फ बिल को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।

Waqf Amendment Bill in Lok Sabha LIVE Updates

Waqf Bill पर क्या है लोकसभा का नंबर गेम

वक्फ बिल के नंबर्स की बात करें, तो लोकसभा में इस विधेयक को पास कराने के लिए एनडीए के पास पूरा नंबर है। सहयोगी टीडीपी और जेडीयू का साथ जरूरी है। टीडीपी, जेडीयू, HAM और एलजेपी (R) समेत सभी एनडीए सहयोगियों ने अपने सांसदों को संसद में उपस्थित रहने और विधेयक का समर्थन करने के लिए व्हिप जारी किया है। लोकसभा में 542 सदस्य हैं। एनडीए के पास निचले सदन में 293 सांसद हैं.इंडिया गठबंधन के पास 235 सांसद हैं, अन्य को भी जोड़ दें तो ये संख्या 249 तक ही जाती है, जबकि बहुमत का नंबर 272 है।

Waqf Bill: वक्फ बोर्ड पर कौन-कौन से दल सरकार के साथ? यहां जानें लोकसभा-राज्यसभा का पूरा नंबरगेम

Waqf Bill पर क्या है विपक्ष की तैयारी?

वक्फ बिल को लेकर विपक्षी दलों की तैयारी की बात करें तो विपक्ष का कहना है कि वह बहस और वोटिंग में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। इसके चलते अनुमान है कि लोकसभा में वक्फ बिल को लेकर काफी हंगामा भी हो सकता है। संसद में आने वक्फ बिल को लेकर कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल की बैठक सुबह 09:30 बजे होगी। इसमें सोनिया गांधी, नेता विपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।

लोकसभा में चर्चा के लिए BJP को सबसे ज्यादा समय

वक्फ बिल को लेकर चर्चा के समय की बात करें तो आज लोकसभा में दोपहर 12:00 बजे या बिल पेश होगा जिसके बाद चर्चा शुरू हो जाएगी। इस बिल के लिए कुल 8 घंटे की चर्चा का समय तय किया गया है। इसमें से एनडीए को 4 घंटे 40 मिनट दिए हैं, जबकि विपक्षी दलों को 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया गया है। हालांकि जरूरत के हिसाब से स्पीकर ओम बिरला समय बढ़ाने को लेकर फैसला कर सकते हैं।

Waqf Amendment Bill पर लोकसभा में होगा ‘संग्राम’, केसी वेणुगोपाल बोले- इंडिया गठबंधन करेगा विरोध

Waqf Bill के जरिए ताकत दिखाएगा NDA

लोकसभा में पेश होने वाले वक्फ संशोधन बिल को लेकर सत्ताधारी गठबंधन एनडीए की बात करें, इसके सभी घटक दल बीजेपी साथ खड़े हैं। जेडीयू, टीडीपी, एलजेपीआर, शिवसेना समेत तमाम सभी दलों ने खुलकर वक्फ बिल पर समर्थन का ऐलान किया है। बता दें कि संसद के बचट सत्र का दूसरा चरण 4 अप्रैल को खत्म हो जाएगा।

वक्फ बिल में कौन सा बदलाव करना चाहती है TDP? चंद्रबाबू नायडू की मुस्लिम संगठनों के साथ मीटिंग के बाद बढ़ा सस्पेंस

Waqf Bill को इसी सत्र में पारित करने की तैयारी

ऐसे में केंद्र सरकार का प्लान है कि पिछले साल से अटके पड़े वक्फ बिल को इस बजट सत्र में पास कर ही दिया जाए। इसीलिए विपक्ष सरकार पर ज्यादा आक्रोशित है, क्योंकि वक्फ बिल को लेकर लोकसभा में 8 घंटे की चर्चा का प्रावधान किया गया है, जबकि विपक्ष 12 घंटे की चर्चा की मांग कर रहा था। केंद्र सरकार की प्लानिंग है कि इस बिल की इस सत्र के खत्म होने से पहले ही लोकसभा और राज्यसभा से इस बिल को पास क रदिया जाए।

वक्फ बिल पर चर्चा में कौन-कौन रखेगा अपना पक्ष?

लोकसभा में बीजेपी की तरफ से वक्फ बिल पर बोलने वालों को लेकर पार्टी ने सांसदों के नाम तय कर दिए हैं। जगदंबिका पाल अनुराग ठाकुर निशिकांत दुबे, अभीजित गंगोपाध्याय कमलजीत सहरावत, तेजस्वी सूर्या रविशंकर प्रसाद का नाम शामिल है। कांग्रेस की तरफ से गौरव गोगाई सबसे पहले वक्फ बिल के विरोध में बोलेंगे। इसके अलावा इमरान मसूद से लेकर नेता विपक्ष भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रख सकते हैं।