Waqf Bill News: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजु ने वक्फ संशोधन विधेयक को एक बार फिर पेश किया है और इस पर संसदमें चर्चा हो रही है। इसको लेकर जारी सियासत के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी को जमीन से बेहद लगाव है। उन्होंने कहा कि रेलवे और डिफेंस की जमीन बेचने को लेकर बड़ा बदलाव किया।

समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि केवल वोट बंटोरने के लिए मुकाबला चल रहा है। अखिलेश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी वो दल है, जो बस जमीन देख ले। इन्हें तो जमीन से बहुत प्यार है। रेलवे-डिफेंस को बेचा है, जमीनें बेच दीं।

वक्फ बिल में कौन सा बदलाव करना चाहती है TDP? चंद्रबाबू नायडू की मुस्लिम संगठनों के साथ मीटिंग के बाद बढ़ा सस्पेंस

अखिलेश बोले- कोई योजना पूरी नहीं हुई

अखिलेश यादव ने कहा है कि पीएम की शुरू की गई योजनाएं तो आज तक पूरी नहीं हो पाईं। हमारे मुख्यमंत्री तो कहते हैं कि राजनीति उनका पार्ट टाइम जॉब है तो दिल्ली वाले ऐसे पार्ट टाइम नौकरी वाले लोगों को हटाते क्यों नहीं है?

अखिलेश यादव बोले किहमारी पार्टी वक्फ बिल का विरोध करेगी। जिन लोगों के लिए यह बिल लाया जा रहा है उनकी ही बातों को अहमियत न देना, इससे बड़ी नाइंसाफी क्या होगी?

बिहार चुनाव के लिए कितनी तैयार है BJP? जानिए ‘चाणक्य’ अमित शाह ने किन मुद्दों पर फोकस रखने का दिया मंत्र

सपा ने जारी किया व्हिप

गौरतलब है कि बता दें कि समाजवादी पार्टी इस बिल को लेकर पहले ही अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी कर चुकी है। इसके अनुसार सभी सांसदों को आज अनिवार्य रूप से संसद में रहने का आदेश दिया गया है।

बता दें कि एक दिन पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी का इतिहास जिस तरह के फैसलों से भरा है, उससे जो परिणाम बीजेपी चाहती थी, वह नहीं आए. बीजेपी का हर फैसला वोट के लिए होता है।

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है और आगे भी रहेगी, वे (BJP) पूरा नियंत्रण अपने पास चाहते हैं।