Waqf Law Protest: वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोध के लिए नया तरीका पेश किया है। इसके तहत AIMPLB ने लोगों से ‘लाइट-ऑफ विरोध’ करने की बात कही हैं। इसके समर्थन में अब एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रात 9 बजे 15 मिनट के लिए ब्लैक आउट करें।

दरअसल, न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में ओवैसी ने कहा, ” मैं आप सभी से अपील करना चाहता हूं कि वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ 30 अप्रैल को रात 9 बजे से 9.15 बजे तक AIMPLB द्वारा ब्लैकआउट विरोध प्रदर्शन के आह्वान का समर्थन करें।”

संविधान का बताया उल्लंघन

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आपसे अनुरोध है कि उक्त समय अवधि के दौरान अपने घरों की लाइटें बंद रखें ताकि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार को यह बता सकें कि नया अधिनियम संविधान, मौलिक अधिकारों, अनुच्छेद 14, 15, 25, 26 का उल्लंघन है और यह विशेष रूप से वक्फ बोर्डों में हस्तक्षेप है।”

सुप्रीम कोर्ट 5 मई को करेगा सुनवाई

नए वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई थीं। इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 16 17 अप्रैल को सुनवाई की थी। उस दौरान कोर्ट से सरकार ने जवाब देने के लिए 7 दिन का समय मांगा था। सरकार ने जवाब दाखिल कर दिया है और अब इस मामले की सुनवाई 5 मई को होगी।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने वक्फ बाई यूजर से लेकर जिला कलेक्टर को ज्यादा ताकत देने, गैर मुस्लिमों की वक्फ बोर्ड में एंट्री वाले प्रावधानों पर सवाल उठाए थे।