देश में लोकसभा चुनाव के बीच सेना के एक जवान ने ये दावा किया है कि वो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम को हैक कर सकता है। महाराष्ट्र के संभाजी नगर में शिवसेना के नेता से सेना के इस जवान ने ईवीएम हैक करने की डील तय की थी। हालांकि पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।

मामला महाराष्ट्र के संभाजी नगर का है जहां सेना के एक जवान ने  शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता अंबादास दानवे से ईवीएम हैक करने की बात की। हालांकि दानवे ने इसकी जानकारी महाराष्ट्र पुलिस को दी। पुलिस ने बिना देर किया ही सेना के जवान मारुति धाकने को गिरफ्तार कर लिया है। मारुति ने दावा किया था कि ईवीएम में चिप लगाकर के किसी खास प्रत्याशी को वोट की संख्या बढ़ाई जा सकती है। पुलिस की पूछताछ में मारुति ने बताया कि वो इस समय कर्ज में डूबा हुआ है। जिसके लिए उसने ये तरकीब लगाई। हालांकि उसको ईवीएस के बारे में कुछ भी पता नहीं है। कर्ज से निकलने के लिए मारुति ने शिवसेना (उद्धव गुट) के अंबादास दानवे से ये दावा किया था ताकि कर्ज से निकलने के लिए कुछ कमाई कर सके। दानवे महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं।

सादे ड्रेस में पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

बीते मंगलवार की शाम के समय बस स्टैंड के निकट एक होटल में जवान मारुति ने अंबादास दानवे के छोटे भाई राजेंद्र दानवे से मुलाकात की। पुलिस ने बताया कि मारुति ने पूछताछ के दौरान बताया कि डेढ़ करोड़ करोड़ में सौदा तय हुआ था। हालांकि अंबादास दानवे द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सिविल ड्रेस में पुलिस वहां पहुंच गई और मौके पर राजेंद्र दानवे से मारुति को एक लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

जम्मू-कश्मीर में था तैनात

जबकि इस मामले में संभाजी नगर के पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी पर कर्ज बहुत ज्यादा है जिसकी भरपाई करने के लिए उसने ये दिमाग लगाया। पुलिस ने उस पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के पाथर्डी इलाके का रहने वाला है। वह जवान जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनात था।