पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में लाठी एवं छड़ लिए लोगों की एक भीड़ ने विश्वभारती विश्वविद्यालय के परिसर में हमला कर दिया। यह हमला बुधवार (15 जनवरी) की रात को पुरुष हॉस्टल में हुआ है। घटना में कई छात्र घायल भी हो गए हैं। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में शांतिनिकेतन पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दो लोगों की पहचान अचिंत्य बागड़ी और साबिर अली के रूप में की गई है, जिन्हें हमले में शामिल होने के आरोप में गुरुवार (17 जनवरी) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि एक तीन सदस्य की टीम का गठन किया गया है। यह टीम भाजपा के राज्यसभा सदस्य को छह घंटे तक एक कमरे में बंद रखने के मामले की जांच करेगी।

क्या है मामलाः इस पर अधिकारी ने बताया कि एसएफआई के एक सदस्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई अन्य को इस हमले में मामूली चोटें भी आई है। संशोधित नागरिकता कानून के संबंध में लेक्चर देने आए भाजपा के राज्यसभा सदस्य स्वपन दासगुप्ता को वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय के एक कमरे में छह घंटे तक बंद कर दिया था, जिसके बाद यह घटना हुई है।

Hindi News Live Hindi Samachar 17 January 2020: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

विवि- राजनीति से नहीं है कोई लेना-देनाः विवि के जनसंपर्क अधिकारी अनिर्बान सरकार ने बताया, ‘परिसर में छात्रों के दो समूह आपस में भिड़ गए। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। सुरक्षा अधिकारी और अन्य वहां मामले को सुलझाने के लिए पहुंचे।’ वहीं पुलिस ने बताया कि बोलपुर की अदालत में पेश किए जाने के बाद बागड़ी और अली को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

देश के अन्य हॉस्टलों पर हमलाः बता दें कि देश के अन्य हॉस्टलों पर भी हमला हुआ है। इसी महीने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में भी अज्ञात लोगों द्वारा हमला हुआ है। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ (जेएनयूएसयू) अध्यक्ष आइशी घोष को गंभीर चोट आईं है। वहीं इस पर जेएनयू छात्र संघ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया है।