भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शनिवार को एक ट्वीट किया। जिसके बाद यूजर्स की एक के बाद एक प्रतिक्रियाएं आने लगी। सहवाग ने लोगों से पूछा कि आपको पता चले कि छह महीने ही जीना है तो कैसे जीएँगे। पूर्व सलामी बल्लेबाज के यह पूछते ही लोग अपनी अपनी राय उन्हें देने लगे।

सहवाग ने ट्वीट कर लिखा ” यदि आपको पता चले कि छह महीने ही जीना है तो आप कैसे जिएंगे।” इसपर मशहूर टीवी होस्ट विक्रम सथाये ने लिखा “मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ 6 और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 6 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 टेस्ट उनके देश में लाइव देखना पसंद करूंगा और चाहूंगा कि आप और पाजी ओपन करो।” एक यूजर ने लिखा “हम उस दौर में जी रहे है जहां एक PHD किया हुआ इंसान चाय वाले को वोट देकर अपने बेहतर भविष्य की उम्मीद करता है।”

एक यूजर ने लिखा “जैसी आप निडर बल्लेबाजी करते हैं ठीक उसी तरह जीना चाहूंगा।” हालही में यो-यो टेस्ट को लेकर भी सहवाग ने एक ट्वीट किया था। वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि चयन के लिए यो-यो टेस्ट से ज्यादा स्किल को आगे रखना चाहिए। सहवाग ने ये बयान क्रिकबज पर पूछे गए फैन के एक सवाल के बाद आया है, जिसमें उनसे पूछा गया था कि जब हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं तो फिर वरुण चक्रवर्ती को क्यों नहीं मौका मिला।

इस पर सहवाग ने कहा कि अगर हमारे खेलने के दौरान यो-यो टेस्ट होता तो सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ी इस टेस्ट को पास नहीं कर पाते। सहवाग ने कहा, “मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं, यहां हम यो-यो टेस्ट के बारे में बात कर रहे हैं, हार्दिक पांड्या को दौड़ने में कोई समस्या नहीं है। उनकी गेंदबाजी के कारण उनके पास काम का बोझ है। हालांकि, दूसरी ओर अश्विन और (वरुण) चक्रवर्ती ने यो-यो टेस्ट को पास नहीं किया, लेकिन मैं इस सब से सहमत नहीं था, अगर ये मानदंड पहले से मौजूद होते तो सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली इसे पास नहीं कर पाते। मैंने बीप टेस्ट भी उनको क्लियर करते नहीं देखा। वे हमेशा 12.5 अंक पीछे रहते थे।”