इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली मुंबई के जुहू में रेस्टोरेंट शुरू करने जा रहे हैं। उनका यह रेस्टोरेंट दिवंगत बॉलीवुड सिंगर किशोर कुमार के बंगले ‘गौरी कुंज’ में होगा। इसके लिए उन्होंने किशोर कुमार का बंगला 5 साल के लिए किराए पर लिया है।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पहले से ‘वन8 कम्यून’ नाम से रेस्ट्रो-बार चला रहे हैं, जिसका नाम उनकी जर्सी नंबर ’18’ के नाम पर रखा गया है। वन8 कम्यून के इंस्टाग्राम बायो में अब “जुहू, मुंबई #ComingSoon” लिखा है। इस रस्ट्रो-बार की चेन कोलकाता और पुणे के अलावा विराट कोहली के गृहनगर दिल्ली में भी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशोर कुमार का गौरी कुंज बंगला मुंबई के जुहू में है, जिसके एक हिस्से में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इन सभी बातों की शुरूआत उस वक्त हुई थी, जब लीना चंदावरकर के बेटे सुमित की मुलाकात विराट कोहली से हुई थी। कुछ महीने पहले ही दोनों मिले थे और दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। अमित कुमार ने पुष्टि की कि इस जगह को विराट कोहली को 5 सालों के लिए किराए पर दिया गया है।

बताया गया कि जुहू क्षेत्र में पहले ‘बी मुंबई’ नाम का एक रेस्तरां था जो अब बंद हो गया है। यह कुछ साल पहले उस वक्त खबरों में आया था, जब बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने रेस्टोरेंट के निर्माण को लेकर नोटिस भेजकर कहा था कि इसमें नियमों का उल्लंघन किया गया है। इसके बाद रेस्टोरेंट मालिकों ने एक सेक्शन को तोड़कर उसे ठीक किया।

विराट कोहली के ब्रांड ‘वन8’ के तहत कपड़े, पर्फ्यूम, जूते भी बनाए जाते हैं। कोहली ने कपड़ों और एक्सेसरीज ब्रांड ‘व्रोगन’ में भी निवेश किया है जो लगातार अपने उत्पाद रेंज का विस्तार कर रहा है।

गौरी कुंज वह जगह है जहां किशोर कुमार ने एक इंरव्यू में कहा था कि उन्होंने पेड़ों को नाम दिया है। उनकी पुरानी कारों का संग्रह भी यहीं पर है। उनके बेटे, अमित कुमार, जो एक गायक भी हैं, यहां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रहते हैं।