दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हिंसा भड़क उठी है। मिली जानकारी के अनुसार हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की, जिसके बाद जमकर आगजनी और पथराव हुआ। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है।
हिंसा के बाद इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया और शांति की अपील की जा रही है। यहां दिल्ली पुलिस के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स के करीब 200 जवानों को तैनात किया गया है। इस घटना में पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल हो गए। घायलों को जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है। बताया गया है कि पुलिस ने मौके पर ही स्थिति को संभालने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार जुलूस पर पथराव भी किया गया था, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। स्पेशल सीपी (उत्तरी क्षेत्र) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस ने कहा कि यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद उनमें हाथापाई हो गई। बातें बढ़ीं और दोनों समुदायों ने एक-दूसरे पर पथराव करना शुरू कर दिया। उन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और कुछ वाहनों को आग लगा दी। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सीपी से बात करके, उन्हें कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा- “दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा में पथराव की घटना बेहद निंदनीय है। जो भी दोषी हों उन पर सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए। सभी लोगों से अपील- एक दूसरे का हाथ पकड़कर शांति बनाए रखें”।
वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि ये आंतकी हमला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा- “दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ पथराव आतंकी हरकत है। बांग्लादेशी घुसपैठियों की बस्ती अब भारत के नागरिकों पर हमले करने की हिम्मत करने लगी है। इनके एक-एक के कागज चेक करके गैर कानूनी घुसपैठियों को देश से निकालना अब जरूरी हो गया है”।
आगरा में आगजनी- उत्तर प्रदेश के आगरा में गुस्साई भीड़ ने एक व्यक्ति के परिवार के दो घरों में आग लगा दी। इस शख्स पर आरोप है कि उसने एक दूसरे समुदाय की लड़की को भगा कर शादी कर ली है। पुलिस ने कहा कि “धर्म जागरण समन्वय संघ” के सदस्यों ने आगरा में एक जिम मालिक साजिद के घर में आग लगा दी है।
भीड़ उस व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग कर रही थी जिस पर लड़की को भगाने का आरोप लगा था। पुलिस ने 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। लड़की मिल गई है, लेकिन साजिद अभी तक फरार है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की के साथ शादी के लिए लड़के ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और दिल्ली के एक मंदिर में दोनों ने शादी भी कर ली है। अब लड़की को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उसके बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।