हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक झड़प के एक दिन बाद मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर में भी हिंसा भड़क उठी। शहर के मेन मार्केट में 14 दुकानों में तोड़फोड़ की गई। मोटरसाइकिल और एसयूवी पर सवार लगभग 200 लोगों ने उन दुकानों को निशाना बनाया, जिनमें ज्यादातर बिरयानी बिकती थी। वहीं सेक्टर 66 में सात दुकानों में आग लगा दी गई।

भीड़ ने मस्जिद पर किया हमला

सोमवार को लगभग 45 लोगों की भीड़ ने गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक मस्जिद पर हमला किया था और बाद में उसमे आग लगा दी थी। पुलिस ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।

गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने मंगलवार को समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है। उन्होंने कहा, “कानून-व्यवस्था सामान्य है। कल नूंह में जो कुछ हुआ उसका असर सोहना पर भी पड़ा, हालांकि शाम तक स्थिति पर काबू पा लिया गया। हमने फ्लैग मार्च भी किया है। गुरुग्राम में सेक्टर 57 की मस्जिद में एक मौत की सूचना मिली, सोहना में 5 वाहनों को आग लगा दी गई और 2-3 दुकानों में तोड़फोड़ की गई।”

हरियाणा सरकार ने सोमवार को गुरुग्राम और नूंह में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी। सोमवार देर रात सरकार ने हिंसा के मद्देनजर गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल में सभी शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया। नूंह में सोमवार दोपहर जिले से गुजर रहे एक धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद झड़पें शुरू हुईं। हमले में 5 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों घायल हैं।

मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की निंदा की

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने कहा कि यात्रा का आयोजन किया जा रहा था और इसी दौरान कुछ लोगों ने यात्रियों और पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। वहीं हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नूंह में हुई हिंसा को सोची समझी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि हिंसा अचानक घटना नहीं प्रतीत होती है। जिस तरह से पत्थर इकट्ठा किए गए थे, हथियार दिखाए गए, गोलियां चलाई गई, ऐसा नहीं लगता कि यह सब अचानक हुआ है।