Kavita Dalal vs Vinesh Phogat News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी की नजरें जुलाना विधानसभा सीट पर हैं। यहां से कांग्रेस पार्टी ने महिला पहलवान विनेश फोगाट पर दांव लगाया है। विनेश के सामने यहां आम आदमी पार्टी ने ‘लेडी खली’ के नाम से पहचानी जाने वाली कविता दलाल को अपना प्रत्याशी बनाया है। कविता दलाल ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि उनकी जीत एकतरफा है।

गुरुवार को ANI से बातचीत में कविता दलाल ने कहा, “मेरी एकतरफा जीत है, मुझे अपनी जनता पर भरोसा है। जिस तरह से मैं हल्के के लिए, देश के लिए, भारत के लिए खेलने गई हूं, मेडल लेकर आई हूं, बहुत मान सम्मान दिया है। उसी विश्वास के साथ मेरे समाज हमेशा मेरे साथ रहा है और आगे भी साथ रहेगा।”

जुलाना विधानसभा सीट से जुड़े मुद्दों के सवाल पर कविता दलाल कहती हैं, “आपने जुलाना से मेरे गांव तक का सफर तय किया होगा। बहुत सारे मुद्दे देखे होंगे, बहुत सारे गड्ढे देखे होंगे, मुद्दों की बात करें तो मेरे जुलाना में विकास के नाम पर आज तक उड़ती हुई चिड़िया ने पर नहीं मारा। यहां पर न तो स्कूल हैं, उनकी हालत अगर आज आप देखें तो उनसे बदतर आज कुछ नहीं हो सकता। न हमारे यहां अच्छे अस्पताल हैं, न हमारे यहां कोई मोहल्ला क्लीनिक या कोई इस तरह की व्यवस्था हों, महिलाओं के मान सम्मान की कोई बात हो, कोई स्टेडियम हो, कोई इंस्टीट्यूट हो, कोई इंडस्ट्री हो, किसी भी तरह का विकास मेरे जुलाना के लोगों ने आज तक शायद देखा नहीं है। वही सारे मेरे मुद्दे हैं, मैं भी चाहती हूं कि आम आदमी पार्टी कि जो विचारधारा है और जो विकास उन्होंने दिल्ली और पंजाब में किया है, हरियाणा के लोगों को भी उसका फायदा मिले।”

हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाएगी बीजेपी, बबीता फोगाट का दावा; मीडिया से बहन विनेश पर भी की बात

विनेश फोगाट से मुकाबले पर क्या कहा?

इससे पहले मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमने इतिहास पहले भी बनाए हैं और अब भी बनाने जा रहे हैं। जैसे हमने खेलों में देश का नाम रोशन किया है। वैसे ही हम जिम्मेदारी के साथ लोगों के मुद्दे उठाएंगे और उनके मुद्दों के लिए आगे लड़ेंगे।

इस दौरान विनेश फोगाट से चुनावी मुकाबले से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरा मुकाबला मेरे हल्के की समस्याओं के साथ है। यहां आज तक विकास नहीं हुआ। बहुत सारी सरकारें बनीं, आईं और गईं लेकिन मेरा हल्का आज वहीं का वहीं है बल्कि और पिछड़ गया, सड़कें देखें आज जुलाना की जाकर, स्कूल देखें, स्टेडियम देखें, वो मेरा मुद्दा है, उनके साथ मेरी लड़ाई है।”