बैंकों से 9,000 करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज लेकर देश से भागे विजय माल्या का पासपोर्ट भारत सरकार ने रद्द कर दिया है। विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने माल्या के पासपोर्ट रद्द करने की पुष्टि की है। स्वरूप ने बताया, ‘विजय माल्या द्वारा कारण बताओ नोटिस के जवाब में दिए गए उत्तर पर, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पेश तथ्यों पर और मुंबई के विशेष न्यायाधीश द्वारा पीएमएलए कानून 2002 के तहत जारी गैर जमानती वारंट पर विचार करते हुए विदेश मंत्रालय ने विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है।’ साथ ही मंत्रालय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए कानूनी सलाहकारों से विचार-विमर्श कर रही है।
After having considered replies by @TheVijayMallya, MEA revokes his passport under S.10(3)(c) & (h) of Passports Act pic.twitter.com/Stb9rX63OV
— Vikas Swarup (@MEAIndia) April 24, 2016
प्रवर्तन निदेशालय ने विदेश मंत्रालय से 900 करोड़ रूपये के आईडीबीआई लोन की धोखाधड़ी के मामले के आरोपी शराब कारोबारी माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। सूत्र पहले ही संकेत दे चुके हैं कि एक बार प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू हो जाने पर सरकार माल्या को पकड़ने और उन्हें वापस भारत लाने के लिए ब्रिटेन से सहायता मांगेगी।
Read Also: राहुल ने मोदी से पूछा, अभी तक विदेश में क्यों हैं माल्या और ललित
उन्होंने बताया कि प्रत्यर्पण के दो मुख्यत: आधार हैं। एक तो मुंबई की अदालत द्वारा जारी गैर जमानती वारंट और दूसरा उनका पासपोर्ट निलंबित किया जाना।