बैंकों का 9 हजार करोड़ का कर्ज नहीं लौटाने को लेकर विवादों से घिरे विजय माल्‍या ने एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधा है। रविवार को उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘यूके में मीडिया मेरा पीछा कर रहा है, लेकिन दुखद है वे सही जगह तलाश नहीं कर रहे हैं। मैं मीडिया से बात नहीं करूंगा, इसलिए बेकार में मेहनत न करें’

इस बीच अक्टूबर, 2012 में बंद हुई किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों ने नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद मांगी है। पीएम को लिखी चिट्ठी में इन लोगों ने अपील की है कि पीएम उनके मामले में दखल दें और मदद भी करें। इन लोगों का कहना है कि उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी परेशान कर रहा है, जबकि गलती कंपनी की है। किंगफिशर के पूर्व इम्प्लॉइज का आरोप है कि उन्हें ड्यूज का पेमेंट नहीं किया गया। इसमें सैलरी के अलावा, प्रोविडेंट फंड और ग्रैच्युटी शामिल हैं।

विजय माल्‍या ने दो दिन पहले भी एक के बाद एक 6 ट्वीट किए थे। उन्‍होंने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर सफाई दी थी कि वह इंटरनेशनल बिजनेसमैन हैं, इसलिए उनका विदेश आना-जाना लगा रहता है। वह भगोड़े नहीं हैं। माल्या ने मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा था, ‘मीडिया बॉसेज यह न भूलें कि उन्‍होंने कई साल उनकी मदद की है। ये सब डॉक्यूमेंटेड है। अब वे टीआरपी हासिल करने के लिए झूठ बोल रहे हैं।’

उन्‍होंने आगे लिखा था कि न्यूज रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्‍हें अपनी संपत्ति घोषित करनी चाहिए। क्या इसके ये मायने हैं कि बैंकों को उनकी संपत्ति के बारे में नहीं पता नहीं या किसी ने उनका संसद में दिया गया हलफनामा नहीं देखा? माल्‍या ने यह भी लिखा है कि एक बार मीडिया आपके पीछे पड़ जाए तो सच और फैक्ट्स हवा में उड़ जाते हैं।