Article 370: संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधान खत्म करने के बाद मंगलवार को लोकसभा में यह विधेयक पेश किया गया।जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में पास हो गया। इस बिल के पक्ष में 370 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 70 मत पड़े। इस विधेयक की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने सदन से वाकआउट कर दिया। अखिलेश यादव ने इस बिल के विरोध में कहा कि देश को भ्रम में रखा जा रहा है।उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) किसका हिस्सा है, ये सरकार सबको बताए।
इस दौरान अखिलेश यादव ने बीरबल और बैंगन का किस्सा सुनाया। किस्सा सुनाने के दौरान अखिलेश यादव ने कहा यह किस्सा सुनकर आपको भी जवाब मिल जाएगा और आपको भी लगेगा कि हां देश में शायद यही हुआ होगा।
अखिलेश ने कहा कि बादशाह अकबर बैठे थे उनके यहां दावत हो रही थी। बड़े-बड़े मंत्री, महामंत्री, सलाहकार सब बैठे थे। दावत में बादशाह ने कह दिया कि बैंगन की सब्जी बहुत अच्छी बनी है। इसके बाद सबने बैंगन की सब्जी की तारीफ की। बीरबल से भी पूछा गया कि कैसी सब्जी बनी है। बीरबल ने कहा कि बहुत अच्छी है, इससे अच्छी सब्जी कोई होती ही नहीं है।
अगले दिन बादशाह बीमार हो गए। तो बीरबल ने बैंगन की बुराई की। लोगों ने पूछा कि कल तक बैंगन की बड़ाई कर रहे थे, आज बुराई क्यों कर रहे हो। इस पर बीरबल ने कहा कि मैं बैंगन की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं बादशाह की नौकरी कर रहा हूं।अखिलेश ने कहा कि इस बिल की हालत भी कुछ ऐसी ही है।