Rahul Gandhi Dance Video, Rashtriya Adivasi Nritya Mahotsav: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार (27 दिसंबर) को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां उन्होंने नेशनल ट्राइबल डांस फेस्टिवल (Rashtriya Adivasi Nritya Mahotsav) का उद्घाटन किया। इस दौरान राहुल ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के उद्घाटन में एक पारंपरिक नृत्य में भाग लिया। वह आदिवासियों संग मंच पर परंपरागत पहनावे को धारण कर डांस करते हुए नजर आए। उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे। राहुल गांधी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
आदिवासी नृत्य महोत्सव: इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री (Bhupesh Baghel) ने मुझसे इस कार्यक्रम में आने के लिए पूछा था। पूछने की भी जरूरत नहीं थी, क्योंकि अगर आदिवासियों की बात हो तो, मैं उस कार्यक्रम में अवश्य शामिल होऊंगा। इसके बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का रायपुर में अलग अंदाज देखने को मिला। यहां वह आदिवासी नृत्य महोत्सव में ढोलक की थाप पर नृत्य करते नजर आए। गले में ढोलक लिए और सिर पर पारंपरिक मुकुट लगाकर राहुल मुस्कुराते हुए पैर थिरकाते नजर आए।
Hindi News Today, 27 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
#WATCH Chhattisgarh: Congress leader Rahul Gandhi takes part in a traditional dance at the inauguration of Rashtriya Adivasi Nritya Mahotsav in Raipur. pic.twitter.com/HpUvo4khGY
— ANI (@ANI) December 27, 2019
क्या बोले राहुल गांधी: कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश की हालत सबको पता है। किसान आत्महत्याएं, बदहाल अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी ये सब समस्याएं हैं। मैं स्पष्टता से कहना चाहता हूँ कि जब तक देश के सभी लोगों को एक साथ जोड़ा नहीं जाता, ये समस्याएं नहीं मिटेंगी। उन्होंने आगे कहा कि इस एकजुटता का फर्क स्पष्ट दिखता है। प्रदेश में हिंसा कम हुई है; अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है, क्योंकि भाई को भाई से लड़ाकर कभी देश का फायदा नहीं हो सकता।
मंच पर मौजूद थे कई और दिग्गज: वीडियो में राहुल गांधी के साथ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, सीएम भूपेश बघेल समेत और कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे। सभी नृत्य करते हुए काफी खुश नजर आ रहे थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मीरा कुमार इस दौरान खुद भी ताली बजाकर सबका उत्साह बढ़ाती दिखीं।