लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए। ऐसे में पूरे देश में चीन को लेकर आक्रोश सामने आ रहा है। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ चीन के प्रति अनोखे अंदाज में अपना गुस्सा जाहिर किया। गुरुवार को पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और चीनी कंपनियों द्वारा बनाए गए सामानों के बहिष्कार का नारा बुलंद किया। इस दौरान उन्होंने जेसीबी पर चढ़कर ऊपर टंगे चीनी मोबाइल के पोस्टर पर  कालिख पोती।

दरअसल, पोस्टर की ऊंचाई ज्यादा थी तो पप्पू यादव के लिए वहां तक पहुंचना संभव नहीं था जिसके बाद उन्होंने जेसीबी बुलाई और जेसीबी के फ्रंट लोडर बकेट में दो सहयोगियों के साथ चढ़ गए। इसके बाद जेसीबी के ड्राइवर ने फ्रंट लोडर को उठाया और उन्होंने पोस्टर पर कालिख लगा दी। इसके अलावा उन्होंने  लद्दाख के शहीद जवानों के आश्रितों को एक एक लाख आर्थिक मदद देने का एलान  भी किया।

बता दें कि लद्दाख के गलवान में चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इनमें से पांच जवान बिहार के थे। चीन ने भी माना है कि इस हिंसक झड़प में चीन के 30 जवान मारे गए। चीन के प्रति सोशल मीडिया  से लेकर हर जगह लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। जगह-जगह चीन के विरोध में पोस्टर और विरोधी नारे लगाए जाने की भी घटनाएं सामने आईं हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसमें लोग चीनी कंपनी की टीवी तोड़ते नजर आ रहे थे।