मध्य प्रदेश पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया है। गुरुवार की सुबह राज्य के भिंड इलाके में एक पुलिस कॉन्स्टेबल एक मानसिक रुप से विक्षिप्त शख्स को सरेरहा बेरमही से पीटता नजर आया। इस घटना के सामने आने पर मध्य प्रदेश पुलिस ने कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया और कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बेरहमी से उस शख्स की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मी की पहचान जीतू तोमर के तौर पर हुई है। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस घटना पर एसपी रुदोल्फ एल्वरेस का कहना है कि मामले का संज्ञान ले लिया गया है और तोमर कैमरे में उस शख्स की पिटाई करता नजर आ रहा है। तोमर के इस तरह के बर्ताव की निंदा करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि मानसिक रुप से बीमार शख्स गाय से लड़ाई कर रहा था इस दौरान पुलिसकर्मी जीतू तोमर बीच में आ धमके और उस शख्स की बेरहमी से पिटाई करने लगे।
तोमर ने उस शख्स को कपड़ों से खींचते हुए सड़क पर लाए और डंडे से पिटाई करने लगे। यह मामला तब सामने आया है जब विश्व भर में मेंटल हेल्थ डे मनाया जा रहा है।पुलिस ने घटना सामने आते ही मामले की जांच शुरू कर दी है ।फिलहाल मामले की जांच जारी है।