Citizenship Amendment Bill/Act (CAB, CAA) Protest Today in Delhi, Aligarh, Assam News: दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर नगमा अख्तर ने बताया है कि बीते रविवार (15-12-2019) को यूनिवर्सिटी में हंगामे की शुरुआत कैसे हुई? मीडिया से बातचीत करते हुए नगमा अख्तर ने कहा कि ‘ जामिया के चारों तरफ जो कॉलोनी है वहां से कॉल आया था मार्च करने के लिए, जब कुछ लोग यूनिवर्सिटी के सामने वाली सड़क से गुजरते हुए वहां गए तो वहां जाकर उनकी पुलिस से झड़प हुई। उस झड़प के बाद जब पुलिस ने उन्हें दौड़ाया तो वो दौड़ते हुए उसी सड़क से वापस आए और फिर वो विश्वविद्यालय का गेट तोड़ते हुए अंदर दाखिल हो गए और उन्होंने वहां तैनात गार्ड को भी धक्का दिया।
इसके बाद इनमें से कुछ लोग जामिया की लाइब्रेरी (पुस्तकालय) में घुस गए… पुलिस भी इनके पीछे दौड़ती हुई लाइब्रेरी के अंदर घुस गई…लाइब्रेरी में हमारे (यूनिवर्सिटी के) छात्र पहले से बैठे हुए थे लेकिन पुलिस यह नहीं समझ पाई कि इनमें से वो कौन से छात्र हैं जिनका वो पीछा कर रही थी? और वो कौन से छात्र हैं जो पहले से यहां पढ़ रहे थे?…इसलिए वैसे छात्र जो सही थे और पहले से अंदर बैठे हुए थे उनके साथ भी मारपीट हुई है…और उन सब का इलाज जामिया कर रहा है इन सब के इलाज की जिम्मेदारी हमारी है।
नगमा अख्तर ने बताया कि उस वक्त इतना अफरातफरी और भाग-दौड़ का माहौल था कि पुलिस को इतना भी वक्त नहीं मिला की वो यूनिवर्सिटी प्रशासन से अनुमति लेकर अंदर दाखिल हो…अगर पुलिस के पास इतना वक्त होता तो हम अपने प्रॉक्टर को साथ भेजते जिससे की उन छात्रों की पहचान हो पाती जो बाहर से लाइब्रेरी में आए थे…लेकिन पुलिस ने अंदर दाखिल होने से पहले विश्वविद्यालय प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी।
जामिया के वीसी ने बताया है कि यूनिवर्सिटी के कई छात्रों को चोट लगी है और यूनिवर्सिटी के स्टाफ को भी चोट लगी है जिनका इलाज कराया जा रहा है।
नगमा अख्तर ने कहा कि इस हंगामे में यूनिवर्सिटी के प्रॉपर्टी को काफी नुकसान पहुंचा है।
