अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा किया गया। इस दौरान राम मंदिर के लिए नौ आधारशिला रखी गईं। इस मंदिर के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा किया गया है। उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू के परिवार ने भी इस मंदिर के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये दान किए हैं।
द इंडियन एक्सप्रेस में छपे कॉलम दिल्ली कॉन्फिडेंशियल के मुताबिक बुधवार को जब अयोध्या में भूमि पूजन किया जा रहा था। तब उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषमा ने रामायण पढ़ी और दिल्ली में अपने आवास पर भूमि पूजन का लाइव टेलिकास्ट देखा। उनके परिवार ने इस मंदिर के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये दान किए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण के लिए दान स्वीकार कर रहा है और ट्रस्ट ने अबतक 30 करोड़ रुपये से अधिक धन इकट्ठा कर लिया है।
उनकी पत्नी उषमा ने पीएम केयर में भी कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 5 लाख रुपये का दान दिया था। वेंकैया नायडू ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि राममंदिर का निर्माण एक धार्मिक मामले से कहीं अधिक है। यह वास्तव में अयोध्या के शासक राम की ओर से स्थापित किए गए उच्चतम मानवीय मूल्यों की पुर्नस्थापना का अवसर है।
शिलान्यास के बाद उप राष्ट्रपति ने लिखा, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सत्य, नैतिकता और आदर्शों के उन उच्च मानवीय मूल्यों का पुन: ‘राज्याभिषेक’ है जो मर्यादा पुरुषोत्तम ने अपने जीवन के स्थापित किए थे। राम मंदिर के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास समारोह बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की विशेष मौजूदगी में संपन्न हुआ।
बता दें श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए 175 मेहमानों को न्योता भेजा गया था। 36 आध्यात्मिक परंपराओं से संबंध रखने वाले 135 पूज्य संत भी कार्यक्रम में मौजूद थे। नेपाल से हिंदू संतों को भी आमंत्रित किया गया था। अयोध्या के कुछ प्रख्यात लोगों को भी आमंत्रित किया गया था।

