पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने चार दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंची हैं। उनके गोवा पहुंचने पर वहां की सियासत गरमा गई है। शुक्रवार को ममता बनर्जी की मौजूदगी में मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस, फिल्म अभिनेत्री व पूर्व कांग्रेसी नेत्री नफीसा अली भी टीएमसी में शामिल हो गईं। इसके अलावा मृणालिनी देश्प्रभु ने भी टीएमसी का दामन थामा।

मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के टीएमसी में शामिल होने की घोषणा पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर की गई। साथ ही ट्वीट में लिखा गया कि हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस देश का हर एक व्यक्ति लोकतंत्र की वह सुबह देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं। लिएंडर पेस के टीएमसी में शामिल होने के दौरान राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी वहां मौजूद थे।

अपने चार दिवसीय दौरे पर गोवा पहुंची ममता बनर्जी ने राजधानी पणजी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। ममता बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं यहां आपकी सत्ता हथियाने नहीं आई हूं बल्कि मैं आपकी बहन की तरह हूं। मुसीबत के समय लोगों की मदद करना मुझे अच्छा लगता है और यह मेरे दिल को छू जाता है। आप अपना काम करें, हम इसमें आपकी मदद करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाल बहुत मजबूत राज्य है। हम गोवा को भी भविष्य में एक मजबूत राज्य बनते हुए देखना चाहते हैं। हम गोवा की एक नई सुबह देखना चाहते हैं। लोग पूछ रहे हैं कि वह बंगाल से हैं तो गोवा में कैसे काम करेंगी। क्यों नहीं किया जा सकता है। मैं एक भारतीय हूं, मैं कहीं भी जा सकती हूं और आप भी कहीं भी जा सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मैं धर्मनिरपेक्षता में विश्वास करती हूं। मैं एकता में विश्वास करती हूं। मेरा मानना ​​है कि भारत हमारी मातृभूमि है। अगर बंगाल मेरी मातृभूमि है, तो गोवा भी मेरी मातृभूमि है।

गौरतलब है कि बीते दिनों हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद टीएमसी अब राष्ट्रीय फलक पर छाने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके लिए ममता बनर्जी की पार्टी ने अघोषित तौर पर गोवा में अपने पैर जमाने की कोशिश की है। इसी कड़ी में पिछले दिनों टीएमसी ने गोवा कांग्रेस में बड़ा सेंध लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता लुईजिन्हो फलेरियो को पार्टी में शामिल करा लिया था। साथ ही तृणमूल कांग्रेस के लिए रणनीति बना रहीं प्रशांत किशोर की संस्था आईपैक भी पिछले कुछ महीने से गोवा में जमी हुई है।