कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है। पहलगाम हमले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सरकार को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी दलों के सुझाव लेने चाहिए। उन्होंने यह भी कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी लोग सरकार के साथ एकजुट होकर खड़े हैं।

मीडिया से बातचीत में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी। कायर आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष, निडर पर्यटकों की हत्या कर दी। इस घटना ने हम सभी को बहुत आहत, स्तब्ध और दुखी किया है।”

उन्होंने कहा, “यह हमला हमारे देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है।” उनके अनुसार, “साल 2000 में हुए छत्तीसिंहपोरा नरसंहार के बाद, यह हमला आतंकवादियों और अलगाववादियों द्वारा किए गए सबसे बर्बर हमलों में से एक है। हम दृढ़ता से दोहराते हैं कि निहत्थे और निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वाले इंसान नहीं हो सकते।”

Pahalgam Attack LIVE Updates

‘यह दलगत राजनीति का समय नहीं’

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने बुधवार देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्र शासित प्रदेश के अन्य स्थानीय नेताओं से भी बात की। उन्होंने कहा कि यह दलगत राजनीति का समय नहीं है बल्कि यह उन लोगों को न्याय दिलाने के लिए सामूहिक संकल्प का समय है जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। 

Pahalgam Terror Attack: ‘अमित शाह भारत के सबसे नाकामयाब गृह मंत्री, इस्तीफा दें…’, पहलगाम आतंकी हमले पर संजय राउत ने बोला हमला