Vellore Lok Sabha Election Result 2019 News Updates in Hindi: सूबे की सबसे बड़ी पार्टियों में गलाकाट प्रतियोगिता के बाद वेल्लोर सीट पर लोकसभा के चुनाव में एमके स्टालिन की द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) ने शुक्रवार (नौ अगस्त) को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को मात दे दी है।

डीएमके के कठिर आनंद ने आठ हजार 141 वोटों के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की है। वह वरिष्ठ नेता दुरई मुरुगन के बेटे हैं और उन्होंने एआईएडीएमके के एसी शानमुगम को मात दी है। हालांकि, एआईएडीएमके मतगणना के दौरान शुरुआत में आगे चल रही थी, पर पांचवें राउंड की गिनती के बाद डीएमके ने बढ़त ले ली।

आनंद को कुल 4.85 लाख वोट मिले, जबकि न्यू जस्टिस पार्टी चीफ और एआईएडीएमके के गठबंधन वाले कैंडिडेट एसी शनुमुगम को 4.77 लाख वोट ही हासिल हुए। इससे पहले, 13 राउंड की मतगणना के दौरान डीएमके मुख्यालय के बाहर आतिशबाजी और मिठाई बंटने का दौर शुरू हो गया था। वोटिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए मतगणना की वीडियोग्राफी कराई गई। वहीं, सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

Live Blog

17:16 (IST)09 Aug 2019
किस पार्टी को कितने फीसदी मिले वोट? देखें चार्ट में

15:06 (IST)09 Aug 2019
EC ने रेड के दौरान बरामद किए थे 11 करोड़

वेल्लोर सीट पर कैश फॉर वोट  और बड़ी मात्रा में कैश जब्त किए जाने के चलते चुनाव रद्द कर दिया गया था। चुनाव आयोग ने वहां छापेमारी के दौरान 11 करोड़ रुपए जब्त किए थे। इसके बाद चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने वहां चुनाव रद्द कर दिया था। जो कि अब कराया गया है।

14:31 (IST)09 Aug 2019
13 राउंड के बाद डीएमके उम्मीदवार को मिले इतने वोट

वेल्लोर चुनाव की मतगणना के 13 राउंड पूरे हो चुके हैं। अभी तक सामने आए नतीजों के अनुसार, डीएमके उम्मीदवार को 3,47,274 वोट मिले हैं। वहीं उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी एआईएडीएमके उम्मीदवार को 3,28,046 वोट मिले हैं।

13:48 (IST)09 Aug 2019
12 राउंड के बाद डीएमके की बढ़त 20 हजार के पार

तमिलनाडु की राजनीति में मौजूदा वक्त में डीएमके का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है। दरअसल आम चुनावों में अच्छे प्रदर्शन के बाद अब वेल्लोर लोकसभा सीट भी डीएमके के खाते में जाती दिखाई दे रही है। मतगणना के अनुसार, 12वें राउंड के बाद डीएमके उम्मीदवार की बढ़त बढ़कर 20,350 हो गई है।

12:51 (IST)09 Aug 2019
10वें राउंड के बाद डीएमके उम्मीदवार आगे

10वें राउंड में डीएमके उम्मीदवार की बढ़त 7 हजार के पार पहुंची। दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है और हर राउंड के बाद नतीजे को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। 

12:46 (IST)09 Aug 2019
आठ राउंड की मतगणना पूरी

छठे राउंड में एआईएडीएमके उम्मीदवार की बढ़त 5,227 रही। वहीं आठवें राउंड के बाद डीएमके और एआईएडीएमके उम्मीदवार के बीच का अंतर 2,698 वोटों का हो गया है।

11:48 (IST)09 Aug 2019
कुल इतने वोट मिले डीएमके और एआईएडीएमके उम्मीदवारों को

पांचवे राउंड के बाद डीएमके उम्मीदवार को कुल 1,25,578 वोट मिले हैं, वहीं एआईएडीएमके उम्मीदवार 1,34,593 वोट पाकर आगे चल रहे हैं।

11:10 (IST)09 Aug 2019
ये है ताजा हालात

केवी कुप्पम, गुडियातम और अंबूर सीट पर एआईएडीएमके उम्मीदवार ही आगे है। वहीं दूसरी तरफ एनीकट और वनियामबादी सीट पर भी डीएमके आगे चल रही है।

11:07 (IST)09 Aug 2019
दूसरे दौर की वोटिंग खत्म, कांटे की टक्कर बरकरार

वेल्लोर में दूसरे दौर की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। सामने आए नतीजों के अनुसार, डीएमके और एआईडीएमके के बीच कांटे की टक्कर जारी है। बता दें कि लोकसभा क्षेत्र की वेल्लोर सीट पर डीएमके को 4396 वोट मिले हैं, वहीं एआईएडीएमके उम्मीदवार को 5,642 वोट मिले हैं।

10:54 (IST)09 Aug 2019
अनाईकट, केवी कुप्पम और गुडियातम सीट से एआईएडीएमके उम्मीदवार आगे

वेल्लोर लोकसभा सीट की अनाइकट, केवी कुप्पम और गोडियात्तम विधानसभा सीट पर एआईएडीएमके उम्मीदवार एसी षणमुगम आगे चल रहे हैं।

10:38 (IST)09 Aug 2019
हालिया चुनावों में डीएमके का रहा था दबदबा

हालिया आम चुनावों में तमिलनाडु में डीएमके और उसके सहयोगियों का दबदबा रहा था और पार्टी ने राज्य की 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

10:22 (IST)09 Aug 2019
वेल्लोर के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की गाइडलाइन्स

मतगणना के चलते वेल्लो के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ए षणमुगसुंदरम ने चुनाव ड्यूटी में तैनात स्टाफ और प्रतिनिधियों को गाइडलाइन्स जारी की हैं।

10:13 (IST)09 Aug 2019
मतगणना की होगी वीडियोग्राफी

मतगणना की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। वहीं मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स की एक कंपनी और 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।